back to top
28 अप्रैल, 2024
spot_img

यात्रीगण कृपया ध्यान दें…Darbhanga से चलने वालीं कईं ट्रेनों के मार्ग बदले, कई Trains Cancelled

spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा, देशज टाइम्सउत्तर प्रदेश के गोरखपुर सेक्शन में तीसरी रेल लाइन निर्माण के चलते रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों के मार्ग बदल दिए हैं। कई ट्रेनें रद्द (Cancelled Trains) कर दी गई हैं और कुछ का समय पुनर्निर्धारित (Rescheduled Trains) किया गया है।

RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

2 मई तक ट्रेनों के परिचालन में व्यापक बदलाव, जानिए पूरा अपडेट

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेनों के परिचालन की स्थिति अवश्य जांच लें। यह बदलाव 2 मई 2025 तक प्रभावी रहेंगे।

रूट परिवर्तन वाली प्रमुख ट्रेनें (Trains with Route Diversions)

  • 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस – 2 मई को छपरा, औड़िहार, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल होते हुए

  • 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस – 25 अप्रैल को लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी होते हुए

  • 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस – 2 मई को छपरा, औड़िहार, वाराणसी, अयोध्या कैंट होते हुए

  • 15557 दरभंगा-अनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस – 28 अप्रैल व 1 मई को भटनी, गोरखपुर कैंट के रास्ते

  • 15558 आनंद विहार-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस – 29 अप्रैल व 2 मई को भटनी, छपरा ग्रामीण के रास्ते

  • 22552 अंत्योदय एक्सप्रेस – 27 अप्रैल को जालंधर से दरभंगा होते हुए

  • 19037 बरौनी अवध एक्सप्रेस – 26 अप्रैल को गोरखपुर कैंट, भटनी के रास्ते

  • 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस – 30 अप्रैल को गुवाहाटी से जम्मूतवी के लिए नया मार्ग

    परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें –

    1. दरभंगा से 02 मई, 2025 को खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-औड़िहार-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।

    2. पोरबंदर से 25 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-मॉ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-वाराणसी-औंड़िहार- छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

    3. सहरसा से 02 मई, 2025 को खुलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-औड़िहार-वाराणसी-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।

    4. दरभंगा से 28 अप्रैल एवं 01 मई, 2025 को खुलने वाली 15557 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी।

    5. आनन्द विहार टर्मिनस से 29 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को खुलने वाली 15558 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस अब परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-भटनी-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलायी जायेगी।

    6. जलन्धर सिटी से 27 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 22552 जलन्धर सिटी-दरभंगा अंत्‍योदय एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-भटनी-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी- दरभंगा के रास्ते चलायी जायेगी।

    7. बान्द्रा टर्मिनस से 26 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-भटनी-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

    8. गुवाहाटी से 30 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी।

    नियंत्रित/पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें –

    1. बरौनी से 27 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 14691 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्‍वज एक्सप्रेस बरौनी से 05.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

    2. दरभंगा से खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दरभंगा से 27 अप्रैल, 2025 को 05.00 घंटा एवं 30 अप्रैल, 2025 को 01.30 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

    3. सहरसा से खुलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस सहरसा से 27 अप्रैल, 2025 को 04.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर तथा 30 अप्रैल, 2025 को वाराणसी मंडल पर 01 घंटा 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

    4. बरौनी से खुलने वाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस बरौनी से 27 अप्रैल, 2025 को 04 घंटा, 30 अप्रैल, 2025 को 02 घंटा 30 मिनट तथा 02 मई, 2025 को 05.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

    5. हावड़ा से खुलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाध एक्सप्रेस हावड़ा से 26 अप्रैल, 2025 को 04 घंटा, 01 मई, 2025 को 06.00 घंटा तथा 02 मई, 2025 को 02.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

    6. मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस सप्‍तक्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 27 अप्रैल, 2025 को 03.00 घंटा तथा 30 अप्रैल, 2025 को 02.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

    7. कामाख्या से 01 मई, 2025 को खुलने वाली 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस कामाख्या से 05.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

    8. लखनऊ जं. से 02 मई, 2025 को खुलने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ जं. से 03.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

    9. डिब्रूगढ़ से 01 मई, 2025 को खुलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस मार्ग में नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

    10. लालगढ़ से 01 मई, 2025 को खुलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस मार्ग में नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

    11. जम्मूतवी से 02 मई, 2025 को खुलने वाली 14692 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्‍वज एक्सप्रेस मार्ग में नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

समय बदली गई ट्रेनें (Trains Rescheduled)

  • 14691 जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस – 27 अप्रैल को बरौनी से 5 घंटे बाद

  • 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस – 27 अप्रैल (5 घंटे बाद) और 30 अप्रैल (1:30 घंटे बाद)

  • 12553 वैशाली एक्सप्रेस – 27 अप्रैल (4 घंटे बाद), 30 अप्रैल (1.5 घंटे नियंत्रित)

  • 19038 अवध एक्सप्रेस – 27 अप्रैल, 30 अप्रैल, 2 मई को समय बदलाव

  • 13019 काठगोदाम बाध एक्सप्रेस – 26 अप्रैल, 1 मई, 2 मई को समय बदला

  • 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस – 27 अप्रैल और 30 अप्रैल को

  • 19616 उदयपुर सिटी एक्सप्रेस – 1 मई को 5 घंटे बाद

  • 15090 गोड्डा एक्सप्रेस – 2 मई को 4 घंटे बाद

  • 15204 बरौनी एक्सप्रेस – 2 मई को 3 घंटे बाद

  • 12211 गरीबरथ एक्सप्रेस – 2 मई को 5 घंटे बाद

  • 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस – मार्ग में नियंत्रित

  • 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस – मार्ग में नियंत्रित

  • 14692 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस – मार्ग में नियंत्रित

रद्द की गई ट्रेनें (Cancelled Trains)

  • 15098 अमरनाथ एक्सप्रेस (जम्मूतवी-भागलपुर) – 29 अप्रैल 2025 को रद्द

रेलवे ने दी सलाह:

  • यात्रा से पहले NTES ऐप या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से ट्रेन स्टेटस चेक करें

  • स्टेशन पहुंचने से पहले समय और मार्ग की पुष्टि अवश्य करें

  • आवश्यक हो तो यात्रा तिथि पुनः निर्धारित करें या टिकट कैंसल कराएं

यह भी पढ़ें:  Darbhanga का Sunday, सुबह 7 AM, उतरी सड़कों पर Darbhanga Police, फिर 'Seize, 'Grasp', 'Clutch' और 'Capture'

जरूर पढ़ें

Bihar में 90 योजनाओं में बड़ा फर्जीवाड़ा, 13 Vendors 36 Headmasters पर केस दर्ज, जांच में हुआ बड़ा खुलासा, जानिए पूरा मामला

Lakhisarai | Bihar के लखीसराय जिले में विद्यालय विकास योजनाओं के तहत किए गए...

Bihar Weather Today: Darbhanga समेत बिहार के कई जिलों में बारिश का तांडव, जानिए किन जिलों में ALERT?

Bihar Weather Today, Patna | प्रदेश में प्रचंड गर्मी के बीच दोपहर बाद हुई...

Darbhanga के Singhwara में मेंहदी लाने जा रही थी नाबालिग, हाथ पकड़ा, मुंह दबाया और निर्माणाधीन मकान में ले गया…फिर शोर और सन्नाटा?

आंचल कुमारी, दरभंगा, देशज टाइम्स।  Darbhanga के Singhwara  थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर...

Darbhanga के Singhwara की महिलाएं बनीं परिवार की खुशहाली की कुंजी

आंचल कुमारी, दरभंगा,देशज टाइम्स। सिंहवाड़ा, सनहपुर दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को आयोजित महिला...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें