SSP Jagunath Reddy का निर्देश दरभंगा को काम आ रहा है। लगातार, कार्रवाई और एक्शन के बीच लहेरियासराय पुलिस ने रोका, पूछा नाम है..? कोई जवाब नहीं, फिर ‘आधार’ ने खोले राज। दरभंगा में S-Drive के तहत 12 लोगों की गिरफ्तारी और वाहन जांच के दौरान ₹1.20 लाख जुर्माना की वसूली इसी कड़ी में बहुत कुछ कहता है|@प्रभास रंजन, दरभंगा, देशज टाइम्स।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
दरभंगा– एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलरेड्डी के निर्देश पर शनिवार की देर शाम जिलेभर में विशेष S-Drive अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान 12 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि वाहन जांच के दौरान ₹1.20 लाख की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई।
लहेरियासराय में रोको-टोको अभियान, दो संदिग्ध युवक गिरफ्तार
लहेरियासराय थाना पुलिस ने पंडासराय मोहल्ले में देर शाम सड़कों पर बेवजह घूम रहे दो युवकों को रोका और पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दोनों युवक अपने नाम-पते की सही जानकारी नहीं दे सके, जिससे उनकी गतिविधि पर संदेह हुआ। पुलिस ने दोनों युवकों को थाने लाकर आधार कार्ड से पहचान सत्यापित की।
गिरफ्तार युवकों की हुई पहचान
पूछताछ में दोनों की पहचान हुई: सानू सिंह – निवासी: हाउसिंग कॉलोनी, थाना: बहादुरपुर । रोहित कुमार पासवान – निवासी: उसमा गांव, थाना: एपीएम ।थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि जांच के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
SSP Jagunath Reddy के निर्देश में बढ़ी निगरानी
जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के उद्देश्य से एसएसपी रड्डी के नेतृत्व में लगातार सघन वाहन जांच और संदिग्धों की निगरानी की जा रही है। इस अभियान के तहत अनुशासनहीनता, नियम उल्लंघन और संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है।