बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। अनुमंडल क्षेत्र के किरतपुर प्रखंड के झगड़ूआ से बिरौल जा रही चावल से लदी पिकअप गाड़ी आसी-महुआर मुख्य सड़क पर पलट गई।
इससे उस पर लदा चावल का बोरा सड़क किनारे लुढ़क गया। इसकी चपेट में आने से फेरी करने जा रहे बंगराहठा निवासी मो. सुल्तान बुरी तरह जख्मी हो गये। जिन्हें पीएचसी मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
ग्रामीणों के अनुसार पिकअप पर लदा हुआ चावल झगड़ूआ गांव के किसी जनवितरण प्रणाली के दुकानदार का है। जहां बोरा को बदल कर चावल को कालाबाजारी के लिए बिरौल बाजार ले जा रहा था।
पिकअप चालक को ग्रामीण ने अपने कब्जे में सुरक्षित रख कर इस घटना की सूचना लोगों ने घनश्यामपुर पुलिस को दिया है। पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुटी है। वहीं यह भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर चावल किसका था और कहां जा रहा था। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
You must be logged in to post a comment.