Darbhanga News| देखें VIDEO | सदर के बदिया सकरी मुख्य पथ पर वाहन से कुचलकर मौत, सड़क पर बवाल, देखें VIDEO| जहां, अनियंत्रित गाड़ी की ठोकर से एक की मौत पर परिजनों ने बदिया गांव सकरी रोड घंटों जाम कर दिया। देखें VIDEO|
दरभंगा। सदर थाना क्षेत्र के बदिया गांव सकरी मुख्य सड़क जाने वाले बजरंगबली मंदिर के पास बुधवार को स्विफ्ट कार की ठोकर से कबीरचक पंचायत के गढ़िया गांव निवासी पवन पासवान के 26 वर्षीय पुत्र आंशु कुमार (Sadar of Darbhanga crushed to death by vehicle, chaos) का इलाज के दौरान मौत हो गईं।
वहीं गुरुवार को मृतक आंशु कुमार के लाश को लेकर गढ़िया एवं बदिया गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रकट किया। वहीं आंशु कुमार के चाचा राजीव पासवान ने कहा कि घर के सबसे होशियार लड़का था। बेवजह गाड़ी की ठोकर से उनकी मृत्यु हो गई। वह रोड किनारे गाड़ी लगाकर अपने मित्रों से बात कर रहे था। अचानक बेला की ओर से अनियंत्रित कार ने सभी लोगों को कुचलते हुए कार खुद पलटी मार दी।
Darbhanga News| प्रशासन ने सभी को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा
वहीं प्रशासन ने सभी को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा। जहां इलाज के दौरान मेरे भतीजा आंशु कुमार की मौत हो गई। इसको लेकर जिला प्रसाशन से मुआवजा की मांग के लिए घंटे मुख सड़क को जाम किया।
वहीं, प्रशासन से मांग है कि घर में एक आंशु कुमार ही कमाने वाला लड़का था और उनके ही काम से पूरे परिवार का रोजी रोटी चल रहा था। उनकी मृत्यु होने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ आ गया है। इसी लेकर जिला प्रशासन से 25 लाख रु मुआवजा एवं एक घर के सदस्य को नौकरी देने की मांग को लेकर रोड जाम की गई है।