Prabhas Ranjan। Darbhanga News। सदर पुलिस के हाथ लगे तीन अपराधी, एक शराबी सदर थाने की पुलिस ने थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह की अगुवाई में गुरुवार को चार (Sadar police caught three criminals, one drunkard in Darbhanga) लोगों को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा है। इसमें से तीन कई मामलों में लंबे समय से फरार चल रहा था। वहीं, चौथे की गिरफ्तारी शराब पीने के जुर्म में किया गया है।
थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के सारामोहनपुर निवासी स्व. किशोरी यादव का पुत्र महेश यादव, स्व. महावीर यादव का पुत्र मुकुल यादव और राम सेवक यादव का पुत्र शिव कुमार यादव है। इन तीनों की तलाश सदर पुलिस को कई महीनों से थी। तीनों फरार चल रहा था।
सरमोहनपुर में छापेमारी, तीनों वहीं थे छुपे
थानाध्यक्ष श्री साह ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के लिए बीती देर शाम सरमोहनपुर में छापेमारी की गई है। तीनों के वहां होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जैसे ही रेड पड़ी तीनों आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गए।
खरुआ गांव से शराबी धराया
इधर, थाना क्षेत्र के खरुआ गांव से पुलिस ने एक नशेड़ी को देर रात गिरफ्तार किया गिरफ्तार नशेड़ी खरुआ निवासी राजेंद्र सहाय के पुत्र जुगनू सदाय को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि तीनों फरार आरोपित व एक नशेड़ी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।