
बेनीपुर बना कचरे का ढेर! बेनीपुर में जनता बनाम सफाईकर्मी! 5 दिन से सफाई ठप, बाजारों में कचरे के ढेर से भड़की नाराजगी, दुर्गंध से लोग बेहाल। सफाईकर्मियों की हड़ताल से बेनीपुर जाम! कचरे और दुर्गंध से उठी जनता की चीख। वार्ता असफल! बेनीपुर में फिर ठप हुई सफाई, सड़कों पर सड़ रहा कचरा। एनजीओ ने संभाला मोर्चा लेकिन सफाईकर्मी भिड़े! बेनीपुर में बिगड़ी विधि-व्यवस्था! सफाई हड़ताल से बढ़ा संकट, पुलिस भी बेबस। कचरे के ढेर से घिरा बेनीपुर! प्रशासन की नाकामी पर जनता ने उठाए सवाल@सतीश चंद्र झा, बेनीपुर-दरभंगा देशज टाइम्स।
बेनीपुर नगर परिषद के सिस्टम में सफाई कर्मियों की हड़ताल, पांच दिन से ठप सफाई व्यवस्था
बेनीपुर, दरभंगा, देशज टाइम्स। नगर परिषद क्षेत्र में सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण पिछले पांच दिनों से सफाई कार्य पूरी तरह ठप है। बाजारों और चौक-चौराहों पर कचरे का ढेर लगने से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बाजारों में कचरे का ढेर, दुर्गंध से लोग परेशान
बेनीपुर बाजार, आशापुर टावर चौक और बहेड़ा बाजार में जगह-जगह कचरा जमा हो गया है। दुर्गंध और गंदगी से आमजन को परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है कि अगर स्थिति नहीं सुधरी तो स्वास्थ्य और विधि-व्यवस्था संबंधी संकट उत्पन्न हो सकता है।
कार्यपालक पदाधिकारी और एनजीओ ने की वैकल्पिक व्यवस्था
शुक्रवार को कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर ने आंदोलनकारी सफाई कर्मियों को वार्ता के लिए बुलाया, लेकिन बातचीत विफल रही। इसके बाद एनजीओ की मदद से वैकल्पिक सफाई व्यवस्था शुरू की गई। इस दौरान मुख्य पार्षद अकबाल, उपमुख्य पार्षद राजीव ठाकुर, सहायक योजना पदाधिकारी कुमार संभव और स्वच्छता पदाधिकारी इंद्रजीत पाल मौजूद रहे।
आंदोलनकारीकर्मियों ने रोका काम, हंगामा
जैसे ही वैकल्पिक सफाई शुरू हुई, आंदोलनकारी कर्मियों ने काम को अवरुद्ध कर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि सफाई कर्मी कार्यालय पर धरना दें, लेकिन जनता को कचरे की समस्या से निजात दिलाने दें।
जाम-पुलिस हस्तक्षेप के बाद फिर सफाई ठप
हंगामे के दौरान टावर चौक पर जाम लग गया। मौके पर बहेड़ा थाना पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। लेकिन प्रयास विफल रहे और अंततः सफाई कार्य पुनः ठप हो गया।
प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती
अब बड़ा सवाल यह है कि नप प्रशासन कब तक और कैसे बेनीपुर के लोगों को कचरे के ढेर और दुर्गंध से राहत दिलाएगा। लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाया तो स्थिति और बिगड़ सकती है।