दरभंगा, देशज टाइम्स। Darbhanga में बड़ा एक्शन लिया गया है जहां बीएलओ पद पर योगदान नहीं देने वाले पांच शिक्षकों के वेतन स्थगित कर दिए गए हैं। इस कार्रवाई से हड़कंप (Salary stopped for 5 teachers who did not contribute to the post of BLO in Darbhanga) मचा है।
जानकारी देते हुए नगर आयुक्त, दरभंगा नगर निगम-सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (83-दरभंगा नगर) कुमार गौरव ने बताया कि 83-दरभंगा विधान सभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, सदर की ओर से प्रतिवेदित किया गया। पढ़िए पूरी खबर
इसमें कहा गया है कि सदर प्रखंड अंतर्गत 05 शिक्षकों यथा- एमएस, सैदपुर के शिक्षक जगमोहन, एमएस, बेंता (बालक) के शिक्षक अमरेंद्र कुमार, एमएस, बंगलागढ़ के शिक्षक कुमारी सुगंधा, एमएस, रत्नोपट्टी के शिक्षक शुभचंद्र कुमार एवं एमएस, कोतवाली चौक के शिक्षक मधु कुमारी को बीएलओ कार्य के लिए नियुक्त किया गया था।
उन्होंने कहा की परन्तु उक्त सभी शिक्षकों की ओर से बीएलओ पद पर अभी तक योगदान नहीं दिया गया है, जो कि निर्वाचन नियमावली के विरुद्ध है।
उक्त के आलोक में नगर आयुक्त, दरभंगा नगर निगम-सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (83-दनक्षेत्र) की ओर से उपरोक्त सभी शिक्षकों की ओर से निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अभिरुचि नहीं लेने के कारण इन सभी से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए उनका वेतन स्थगित कर दिया गया है।