

अलीनगर से मनोज कुमार झा साथ में घनश्यामपुर ब्यूरो की रिपोर्ट| अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के बेला पौहदी गांव स्थित उच्च विद्यालय के खेल मैदान परिसर में बुधवार को आयोजित एनडीए सम्मेलन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 30 मिनट तक जनता को संबोधित किया।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाते हुए एनडीए प्रत्याशियों को भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की।
मां सीता की धरती को किया प्रणाम
सभा स्थल पर दोपहर 1 बजे अमित शाह के पहुंचते ही माहौल जोशीला हो गया। एनडीए नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
उन्होंने कहा —
“मां सीता की पावन धरती मिथिला को मेरा नमन। यह वह भूमि है जिसने महाकवि विद्यापति, मंडन मिश्र, कर्पूरी ठाकुर, और शारदा सिन्हा जैसी विभूतियों को जन्म दिया है।”
मिथिला के विकास की गिनाई उपलब्धियां
अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने मिथिला के गौरव को पुनर्जीवित किया है।
उन्होंने बताया कि
दरभंगा में एम्स निर्माण,
दरभंगा एयरपोर्ट,
दरभंगा रेलवे स्टेशन का 253 करोड़ से विस्तारीकरण,
और मेट्रो व कैंसर अस्पताल की योजना — ये सब मोदी सरकार की देन हैं।
उन्होंने कहा,
“अब दरभंगा के लोगों को इलाज के लिए दिल्ली या पटना नहीं जाना पड़ेगा।”
सीतामढ़ी में भव्य सीता मंदिर का निर्माण
गृह मंत्री ने कहा कि सीतामढ़ी में 830 करोड़ की लागत से माता जानकी मंदिर का निर्माण हो रहा है।
उन्होंने बताया कि ‘रामायण सर्किट’ योजना के तहत सीता माता से जुड़े सभी पवित्र स्थलों को आपस में जोड़ा जाएगा, जिससे देश-विदेश के श्रद्धालु मिथिला आएंगे।
मिथिला संस्कृति को मिला वैश्विक सम्मान
अमित शाह ने कहा कि मिथिला और मैथिली भाषा के लिए मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।
उन्होंने बताया —
“मैथिली को अष्टम अनुसूची में जोड़ा गया, संविधान का मैथिली में अनुवाद हुआ, मिथिला पेंटिंग को जीआई टैग मिला, शारदा सिन्हा को पद्म भूषण सम्मान दिया गया, और मखाना बोर्ड की स्थापना की गई।”
शाह ने गर्व से कहा — “विदेशों की दीवारों पर भी अब मिथिला पेंटिंग सजेगी। अर्जेंटीना के उपराष्ट्रपति और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को हमने मिथिला पेंटिंग भेंट की है।”
विपक्ष पर सीधा हमला
अमित शाह ने कहा,
“कांग्रेस सोनिया-राहुल को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है और लालू जी तेजस्वी को मुख्यमंत्री, लेकिन बिहार और देश में अब वंशवाद की राजनीति की कोई जगह नहीं बची है।”
उन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस के 15 वर्षों के कुशासन ने बिहार को पिछड़ा रखा था, जबकि मोदी-नीतीश सरकार ने हर गांव तक विकास की किरण पहुंचाई।
सुरक्षा व्यवस्था रही अभूतपूर्व
गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। सभा स्थल तक जाने वाली हर सड़क पर सुरक्षाकर्मी और अधिकारी तैनात थे।
लोगों में गृहमंत्री को देखने की भारी उत्सुकता थी। सभा स्थल पर महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की बड़ी संख्या मौजूद रही।
नई परियोजनाओं की घोषणाएं
अमित शाह ने मिथिला के विकास के लिए कई नई परियोजनाओं की घोषणा की —
216 करोड़ की लागत से शोभन बाईपास का निर्माण,
दरभंगा–आमस–पूर्णिया एक्सप्रेस परियोजना,
कमला नदी पर नया पुल और जल प्रबंधन योजना,
तथा 500 करोड़ की लागत से मिथिला म्यूजियम का निर्माण,
जहां विद्वानों की पांडुलिपियां और सांस्कृतिक धरोहरें संरक्षित की जाएंगी।
राष्ट्रीय मुद्दों पर बोले शाह
उन्होंने कहा, “मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाकर कश्मीर को भारत का स्थायी हिस्सा बनाया। पुलवामा और पलगाम हमलों के बाद एयर स्ट्राइक कर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। PFI पर प्रतिबंध लगाकर उसके 100 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई।”
भारत बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश को 11वें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंचाया है, और 2027 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।
उन्होंने कहा,
“यह केवल मोदी जी के नेतृत्व की ताकत है, जिसने भारत को नई ऊंचाई दी है।”








