अविनाश कुमार महथा हायाघाट, देशज टाइम्स। आनंदपुर स्थित सीएससी नीलिट सेंटर समारोह का उद्घाटन विधायक अमरनाथ गामी व सीएससी के जिला प्रभारी अमरेंद्र कुमार भारती ने किया। इस दौरान पचास छात्र व छात्राओं को सीसीसी सर्टिफिकेट सौंपा गया।
विधायक श्री गामी ने कहा, सरकार की ओर से चलाए जा रहे ऐसे योजनाओं का मकसद सशक्त समाज, ज्ञान व अर्थव्यवस्था को एक डिजिटल रूप देना है। मतलब भारत में चल रहे छोटे-बड़े सभी सरकारी विभागों को डिजिटल रूप देकर उसकी गति को और आगे बढ़ाना है। इस दौरान जिला प्रभारी श्री भारती ने एजुकेशन सर्विसेज के अलावा आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना,आर्थिक जनगणना आदि कई सर्विसेस की जानकारी दी। इस बीच संचालक राकेश ने विधायक श्री गामी व जिला प्रभारी श्री भारती व रामबाबू चौधरी को पाग, चादर माला से स्वागत किया। मौके पर रोहित चौधरी, शेखर सुमन, विकास कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.