

समस्तीपुर। अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में उत्तर-पूर्व भारत में हुई भारी बारिश के बावजूद, समस्तीपुर मंडल ने सभी ट्रेनों का परिचालन सुरक्षित और निरंतर बनाए रखा।
Indian Railways @Samastipur Division का ‘सेवा संकल्प’
04-05 अक्टूबर को समस्तीपुर मंडल में अत्यंत प्रतिकूल मौसम की स्थिति रही। निरंतर वर्षा, जलजमाव और ओएचई (विद्युत आपूर्ति) एवं ट्रैक फेलियर के कारण कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट करना पड़ा।
मंडल के मुजफ्फरपुर, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी, मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी, बेतिया एवं नरकटियागंज क्षेत्रों में ट्रैक और सिग्नलिंग सिस्टम पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।
रेल कर्मचारियों की अथक मेहनत
इन परिस्थितियों के बावजूद इंजीनियरिंग, सिग्नल, परिचालन, वाणिज्य एवं विद्युत विभाग के समन्वित प्रयासों से सभी ट्रेनों का संचालन जारी रहा।
बाढ़ और जलजमाव प्रभावित क्षेत्रों में कर्मचारियों ने ट्रैक निगरानी, जलनिकासी, मरम्मत और यातायात नियंत्रण की जिम्मेदारी संभाली।
यात्रियों की सुविधा — सर्वोच्च प्राथमिकता
फंसे यात्रियों के भोजन, पानी और अन्य आवश्यकताओं की व्यवस्था की गई।
रूट डायवर्जन के कारण कुछ ट्रेनों में मामूली विलंब हुआ, लेकिन किसी भी ट्रेन को रद्द नहीं किया गया।
त्योहारों के मौसम में भी यात्रियों को सुविधा और सुरक्षा उपलब्ध कराई गई।
विशेष सुरक्षा और पेट्रोलिंग
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुल, ट्रैक और सिग्नलिंग सिस्टम की सुरक्षा हेतु अतिरिक्त कर्मचारियों और अधिकारियों को तैनात किया गया।
DRM ज्योति प्रकाश मिश्रा ने कहा:
“समस्तीपुर मंडल के सभी रेलकर्मी इस कठिन समय में असाधारण समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं।
प्रतिकूल मौसम और बढ़े हुए परिचालन दबाव के बावजूद एक भी दिन रेल सेवा बाधित नहीं हुई। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
समस्तीपुर मंडल ने एक बार फिर साबित किया कि कठिनतम परिस्थितियों में भी यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता अडिग है।








