दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का तेवर बेहद आक्रामक दिखा। पहले तो सरकारी स्कूलों में छुटि्टयों को लेकर सरकार पर बरसे। चौबीस घंटे (Samrat Chaudhary said in Darbhanga, tell the date when you will fill the soil for AIIMS) का अल्टीमेटम दिया।
कहा, इसके बाद सरकार के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद होगा। वहीं, एम्स पर चल रही राजनीति को दरकिनार करते हुए बीजेपी अध्यक्ष श्री चौधरी ने सरकार से दो टूक पूछा, कब तक शोभन बाइपास वाली जमीन पर मिट्टी भरकर देंगे आप, उसकी तारीख बता दे बिहार
की सरकार। साथ ही बीजेपी अध्यक्ष श्री चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भी बड़ा अटैक किया। कहा, ये लोग जमीन घोटला करना चाहते हैं। सीएम नीतीश कुमार भू-माफिया से मिले हुए हैं। पढ़िए रितेश कुमार सिन्हा की यह रिपोर्ट…
दरभंगा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जिला भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते सरकार पर सीधे आक्रामण शुरू कर दिया। कहा, नीतीश कुमार की नीति
साफ नहीं है। उन्होंने सीएम पर हमला करते कहा कि वे तारीख बताएं कि कब से एम्स के निर्माण स्थल पर मिट्टी भरवाना शुरू करवा रहे हैं, और कितने दिनों में जमींन को भरवाकर केंद्र की सरकार को हैंडओवर कर रहे हैं।
कहा कि अगर जब वह बताएंगें तो हमलोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करके उन्हें आने के लिए कहकर एम्स के निर्माण के काम की शुरुआत कराएंगे। बिहार की सरकार मिट्टी कब से भरवा रही इसकी तारीख भी बताए। क्योकिं अब तो केंद्र की सरकार ने
शोभन वाली जमीन पर एम्स के निर्माण के लिये सहमति भी दे दी है। हनलोग बिहार की सरकार से मांग करते है कि तुरंत जमीन की मिट्टी भरवाकर केंद्र सरकार को हैंडओवर करे।
वहीं, उन्होंने बीते दिनों दरभंगा में नोनिया महासम्मेलन में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की ओर से दिए गए बयान पर कहा कि एम्स निर्माण के लिए बिहार की सरकार को 200 एकड़ जमीन केंद्र सरकार को देना है, इसके लिए बिहार की सरकार 3 हजार करोड़ रुपये की प्लानिंग कर रही है।
अब बताइए कि ये लोग केवल जमीन देने के नाम पर कितना बड़ा घोटाला करने का प्लान बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि जमीन हम देते हैं और नाम नरेंद्र मोदी का होता है। आपको यह कहना शोभा नहीं देता है, क्योंकि आप तो जमीन मफियाओं के साथ जुड़े हैं। आप तो गरीबों के जमीन लेने वाले लोग है।
यहां एम्स बनेगा तो हजारों लोगों को फायदा होगा। भारत सरकार बिहार में स्वास्थ्य सुविधा को बढ़ाने के लिए एम्स का निर्माण करा रही है। जिस पर सरकार का हजारों करोड़ रुपया खर्च होगा।
इससे इन लोगों की मंशा साफ साफ दिख रही है। इसी तरीके से ये लोग मुंगेर भी शिलान्यास करने गए थे। वहां अभी तक 15 एकड़ जमीन नहीं दिया है और शिलान्यास हो गया। ये लोग दरभंगा और मुंगेर में जमीन खरीदने की बुद्धि लगा रहे है जबकि हजारों एकड़ खाली पड़ा हुआ।
आगे श्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इतने ही दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए चिंतित है तो सिर्फ तारीख बतादें की किस तारीख को पूरा जमीन भरवाकर सड़क निर्माण करवाकर केंद्र सरकार को हैंडओवर हो जाएगा।
इसी तरीके से इन लोगों से एयरपोर्ट के विस्तार के लिए जमीन मांगी गई तो इन लोगों ने एक बार में जमीन नहीं दिया तीन बार में जमीन देने का काम किया है। जब तक यहां बड़ा रनवे नहीं बनेगा तब तक बड़ा जहाज यहां उतर नही पायेगा तो यहां टिकट का कीमत कम कैसे हो पायेगा।
देश के अन्य एयरपोर्ट पर सिर्फ एक प्रतिशत वैट लिया जाता है जबकि दरभंगा एयरपोर्ट से बिहार की सरकार 29 प्रतिशत वैट ले रही है। यहां से लोग जो मजदूरी करने बाहर जो जाते है उसका भी टैक्स बिहार की सरकार उनसे ले रही है।
यह उसी काम उद्घाटन किये हैं, जिसका NDA की सरकार ने शुरुआत किया था। अभी तो डीएमडीएच के सर्जिकल भवन का काम भी पूरा नहीं हुआ है ना ही भवन अभी हैंडओवर हुआ है।