प्रभास रंजन, दरभंगा, देशज टाइम्स | स्वर्ण व्यवसायी राहुल कुमार की हत्या की जानकारी मिलते ही बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह नगर विधायक संजय सरावगी बुधवार को डीएमसीएच पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और आश्वासन दिया कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा तथा मृतक को न्याय दिलाया जाएगा।
मंत्री का दौरा और कार्रवाई
मंत्री संजय सरावगी ने पोस्टमार्टम हाउस में घटना की पूरी जानकारी ली। इसके बाद वे मृतक के पिता बबलू शाह (निवासी: बाकरगंज पुराना मछहट्टा) और परिजनों से मिले।मंत्री ने तुरंत एसएसपी से बात की। उनके पहल पर गुरुवार को सीटीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया गया है। मंत्री ने कहा कि शीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी होगी और मृतक को न्याय मिलेगा।
घटना का विवरण
बुधवार शाम करीब 7 बजे, बहादुरपुर थाना क्षेत्र के पंडा सराय थलवाड़ा सड़क पर गैस गोदाम के पास घात लगाए बदमाशों ने राहुल कुमार को गोली मार दी।
राहुल कुमार (पिता: बबलू शाह) का एपीएम थाना क्षेत्र के ब्रह्मोतरा चौक पर स्वर्णाभूषण की दुकान थी। रोजाना की तरह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। थलवाड़ा गुमटी से आगे बढ़ने पर बदमाशों ने लूट के इरादे से गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।
मंत्री का बयान
मंत्री सरावगी ने स्पष्ट किया कि
“अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। एसआईटी की टीम लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित होगी।”
चित्र परिचय – पोस्टमार्टम हाउस एवं मृतक के निवास पर परिजनों से बात करते हुए मंत्री संजय सरावगी।