दरभंगा, अपराध ब्यूरो। इन दिनों दहेज प्रताड़णा को लेकर अक्सर महिला थाने में आवेदन आता है! ऐसा प्रतीत होता है कि समाज में दहेज लोभियो की कमी नहीं है!
ऐसा ही एक मामला विशनपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव से आ रही है, जहां दहेज लोभियो ने महज दो लाख रुपये के लिये संजूला को घर से निकाल दिया! संजूला ने इस बाबत महिला थाना में आवेदन देकर कहा है कि पति सास और फूफा ने घर बनवाने के लिये दो लाख रुपये की मांग की है!
उसने कहा है कि उसके पिता बहेड़ी थाना क्षेत्र के नौडेगानिवासी ने 15लाख खर्च कर बड़े धूमधाम से शादी किया था !उसने कहा कि कुछ महीनों तक ससुराल वाले ठीक थे !चार पांच महीने बीतने पर घर मरम्मती के नाम पर दो लाख रुपया मांगने लगे! मुझे मारपीट करने लगे! फिर में मायके चली आई जहां कुछ महीने बाद मुझे बेटा हुआ!
चार पांच महीने और बीत गये मुझे लेने कोई नहीं आया! फिर अपने भाई के साथ बच्चे को लेकर ससुराल गई! मुझे कोई घर में घुसने नहीं दिया और बच्चे को पटक दिया! मेरे भाई ने स्थानीय सरपंच से मदद मांगी लेकिन निर्धारित समय पर ससुराल वाले नहीं आये! थक हारकर में थाने आई हूं! महिला थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने कहा कि मामले में जांच कर कारवाई करेंगे!