

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। बेनीपुर प्रखंड और नगर परिषद क्षेत्र में सरकारी योजनाओं के तहत हो रहे विकास कार्यों में घटिया निर्माण और अव्यवस्था सामने आ रही है।
स्थानीय अभियंताओं की मिलीभगत के कारण सड़क, नाला और सरकारी भवनों में काम की गुणवत्ता संदिग्ध है।
घटिया सड़क निर्माण का उदाहरण
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 24 में जनवरी माह में शुरू हुए सड़क निर्माण कार्य की गिट्टी उखड़ने लगी है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
वहीं, पंचायत सरकार भवन के उद्घाटन बोर्ड लगाने के दौरान हल्का प्लास्टर टूटते ही सिर्फ बालू झड़ने लगी, जिससे निर्माण की घटिया गुणवत्ता स्पष्ट हो गई।
नाला निर्माण में खतरनाक अनियमितताएँ
आशापुर टॉवर चौक के पास बुडको द्वारा नाला निर्माण कार्य शुरू किया गया, लेकिन ढक्कन निर्माण में प्लाई और तख्ता का सेंटरींग नहीं किया गया और बांस की बत्ती पर ढलाई कार्य हो रहा है।
आशापुर-बहेड़ा मुख्य पथ में सड़क के किनारे नाला निर्माण किया जा रहा है, जिससे किसी भी समय हादसा होने का खतरा बना हुआ है।
पथ निर्माण विभाग बेनीपुर के कार्यपालक अभियंता ने बताया
किसी भी विभाग ने एनओसी जारी नहीं किया है।
बुडको के कनिष्ठ अभियंता राजू कुमार ने योजना और लागत की जानकारी देने से इंकार किया और फोन बंद कर दिया।
निर्माण स्थल पर बोर्ड तो लगा है, लेकिन सटीक जानकारी और जिम्मेदारी स्पष्ट नहीं है।
आखिर बेनीपुर में विकास कार्यों में हो रहे गड़बड़ी को रोकेगा कौन?
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क और नाला निर्माण की घटिया गुणवत्ता आम लोगों के लिए सीधी सुरक्षा चुनौती बन गई है। ग्रामीण पूछ रहे हैं — आखिर बेनीपुर में विकास कार्यों में हो रहे गड़बड़ी को रोकेगा कौन?








