दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मदारपुर स्थित होली क्रास के जूनियर स्कूल को बंदर के आतंक से बंद करना पड़ा। फिलहाल, स्कूल को बंद कर दिया गया।
इस बात की भनक जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी, सैकड़ों लोग वहां जमा होकर बंदरों का तमाशा देखने लगे। बंदर इतना उछल कूद कर रहे थे कि सभी बच्चे डरे-सहमे थे और स्कूल कैंपस की ओर से भाग रहे थे।
हुआ यूं कि बिजली के करंट से एक बंदर की मौत हो गई। देखते ही देखते सैकड़ों बंदर वहां आ गए और ऐसा करने लगे कि लोगों की समझ से बात बाहर हो गई। स्कूल में काफी उछल कूद करते हुए बच्चों के साथ बंदर शरारत करने लगे।सभी बच्चे डरे सहमे थे। आखिरकार स्कूल प्रबंधक ने स्कूल को आज भर के लिए बंद करना पड़ा।
शहर के कई इलाकों में बंदर का बहुत ज्यादा प्रकोप है। इसमें राम बाग का इलाका प्रसिद्ध है। इन इलाकों में बंदर की शरारत से लोग डरे-सहमे रहते हैं। मनोकामना मंदिर के आसपास तो बंदर प्रसाद चढ़ाने आए लोगों को परेशान कर देता है। आपको याद दिला दें, कुछ साल पूर्व इसी बंदरों ने छत से एक नवजात को नीचे फेंक दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।