Darbhanga News| कुशेश्वरस्थान में आम खरीद रहे चार लोगों को स्कार्पियो ने कुचला| जहां कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर एसएच 56 पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां आम खरीद रहे लोगों को स्कार्पियो ने कुचल डाला।
हादसा गुरुवार की है। जहां, स्कार्पियो की चपेट में आए चार लोग बुरी तरह (Scorpio crushed four people buying mangoes in Kusheshwarsthan, Darbhanga) जख्मी हो गए हैं। मौके पर जुटे लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी जख्मियों को तत्काल सीएचसी कुशेश्वरस्थान में भर्ती कराया। जहां, चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी जख्मियों को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया है।
Darbhanga News| हादसे में ठेला चालक अरुण मुखिया और जगदीश चौपाल की स्थिति गंभीर
जानकारी के अनुसार, हादसे में ठेला चालक अरुण मुखिया और जगदीश चौपाल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने स्कार्पियो को जब्त कर लिया है। वहीं, हादसे के बाद घटना स्थल पर चिख पुकार मच गई।
Darbhanga News| शोर सुनकर घटना स्थल से कुछ दूरी पर मौजूद पुलिस मौके पर पहुंची
शोर सुनकर घटना स्थल से कुछ दूरी पर मौजूद पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को पुलिस गाड़ी से सीएचसी कुशेश्वरस्थान में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने सभी को प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया।
Darbhanga News| तीनों लोग आम और कटहल खरीदने के लिए ठेला के बगल में खड़े थे
जानकारी के अनुसार गोरा गांव निवासी अरुण मुखिया ब्रह्मपुर गांव में सड़क किनारे ठेला लगाकर आम और कटहल बेच रहे थे। ब्रह्मपुर गांव के कारी चौपाल, जगदीश चौपाल तथा सहदेव चौपाल तीनों लोग आम और कटहल खरीदने के लिए ठेला के बगल में खड़े थे।
Darbhanga News| चारों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
इसी दौरान बेर चौक की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे स्कार्पियो कार सड़क किनारे लगे ठेला के बगल में खड़े इसके चालक और आम खरीदने के लिए खड़े तीनों व्यक्ति को ठोकर मारते हुए निकल गया। जिससे चारों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।