श्रद्धालु भावना + प्रशासन की तैयारी + भीड़ प्रबंधन + सुरक्षा + साफ-सफाई। यही है कुशेश्वरस्थान में तीसरी सोमवारी की तैयारी, जो तेज हो गई है! शिवगंगा से लेकर मंदिर तक होगा सख्त इंतज़ाम। तीसरी सोमवारी पर उमड़ेगी भीड़। कुशेश्वरस्थान में SDO-डीएसपी ने लिया शिवगंगा का जायजा। श्रद्धालुओं की सुविधा पर फोकस!@देशज टाइम्स,दरभंगा।
हर कोने पर होंगे आपदा मित्र और लाइफ जैकेटधारी सिपाही
SDO ने दिए शिवगंगा सीढ़ियों से काई हटाने के आदेश। श्रावणी मेले की तैयारी जोरों पर! हर कोने पर होंगे आपदा मित्र और लाइफ जैकेटधारी सिपाही।श्रावणी भीड़ पर नियंत्रण को लेकर प्रशासन एक्टिव! शिवगंगा में नाव, जवान और बैरिकेटिंग तैयार।SDO बोले – मंदिर परिसर में नहीं रहेंगे वोलंटियर्स, शिवगंगा स्नान के लिए सफाई होगी पूरी@देशज टाइम्स,दरभंगा।
तीसरी सोमवारी से पहले कुशेश्वरस्थान में तैयारियाँ तेज, SDM-डीएसपी ने किया शिवगंगा और मंदिर परिसर का निरीक्षण
दरभंगा-कुशेश्वरस्थान पूर्वी, देशज टाइम्स| श्रवणी मेले की तीसरी सोमवारी को लेकर प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। शनिवार को न्यास समिति अध्यक्ष सह बिरौल SDM शशांक राज एवं उपाध्यक्ष सह SDPO प्रभाकर तिवारी ने कुशेश्वरनाथ मंदिर, शिवगंगा, तथा गजेन्द्र नारायण सिंह धर्मशाला में की गई व्यवस्थाओं और बैरिकेटिंग (barricading) का निरीक्षण किया।
शिवगंगा में स्नान को लेकर विशेष निर्देश
SDM शशांक राज ने नगर पंचायत के स्वच्छता पदाधिकारी रोहित कुमार को निर्देश दिया कि रविवार तक शिवगंगा के घाट और सीढ़ियों की सफाई पूरी कर ली जाए। विशेष तौर पर सीढ़ियों पर जमा काई (slippery algae) को हटाने पर बल दिया गया, जिससे श्रद्धालुओं को स्नान के दौरान फिसलने का खतरा न रहे।
मंदिर परिसर में वोलंटियरों की नो एंट्री
Subhead: श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए लागू होंगे नए नियम
SDM ने स्पष्ट किया कि मंदिर परिसर में कोई भी वोलंटियर (volunteer) मौजूद नहीं रहेगा, ताकि श्रद्धालुओं की श्रद्धा और गोपनीयता बनी रहे। SDPO प्रभाकर तिवारी ने थानाध्यक्ष अंकित चौधरी को निर्देश देते हुए कहा कि आपदा मित्र (disaster response volunteers) को शिवगंगा के तीनों कोनों पर नावों पर तैनात किया जाए।
सुरक्षा व्यवस्था होगी चाक-चौबंद
Subhead: सिपाही पहनेंगे लाइफ जैकेट, श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि
सभी तैनात सिपाहियों को लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य किया गया है। भारी भीड़ को देखते हुए प्रवेश और निकास मार्गों की बैरिकेडिंग सुनिश्चित की गई है।
अधिकारियों की मौजूदगी में गहन समीक्षा
Subhead: स्थानीय प्रशासन ने कसी कमर, मेले को सफल बनाने की तैयारी
निरीक्षण के दौरान B.D.O. अशोक कुमार जिज्ञासु समेत कई गणमान्य लोग और स्थानीय पदाधिकारी मौजूद थे। प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि इस बार की तीसरी सोमवारी पूरी तरह से सुरक्षित और व्यवस्थित होगी।