कमतौल, दरभंगा: सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने गए एक सरकारी अधिकारी के साथ दिनदहाड़े बदसलूकी, मारपीट और रंगदारी मांगने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सवाल उठता है कि जब अधिकारी ही सुरक्षित नहीं, तो आम जनता का क्या होगा?
यह घटना दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के राढ़ी पूर्वी पंचायत के ततैला गांव में हुई। ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता प्रेमचंद गुप्ता, जो गुण नियंत्रण प्रयोगशाला दरभंगा-2 में कार्यरत हैं, 23 नवंबर की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अपने सहकर्मियों के साथ कुम्हरौली से ततैला तक बन रही सड़क के निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांचने गए थे।
उपद्रवियों ने की बदसलूकी और मारपीट
जांच के दौरान, ततैला गांव के निवासी सुनील सहनी, सुरेश सहनी और अभिषेक सहनी वहां पहुंच गए। आरोप है कि ये तीनों शराब के नशे में थे और आते ही अधिकारियों के साथ गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने धमकाते हुए कहा कि बिना रंगदारी दिए काम कैसे होगा।
जब सहायक अभियंता प्रेमचंद गुप्ता और उनके सहकर्मियों ने बताया कि वे ठेकेदार नहीं, बल्कि सड़क निर्माण कार्य की जांच करने आए सरकारी अधिकारी हैं, तो उपद्रवियों ने उनकी बात अनसुनी कर दी। उन्होंने जबरन उन्हें ठेकेदार बताते हुए मारपीट शुरू कर दी और रंगदारी की मांग दोहराई। इस घटना से सरकारी काम में गंभीर बाधा उत्पन्न हुई।
पुलिस में दर्ज हुई FIR
मामले की गंभीरता को देखते हुए, सहायक अभियंता प्रेमचंद गुप्ता ने कमतौल थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में सुनील सहनी, सुरेश सहनी और अभिषेक सहनी पर मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने और रंगदारी मांगने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।







