Darbhanga News| Rohit Murder Case | बोले सत्यनारायण| रोहित की हत्या के तीन गुनहगार…रवि, लक्ष्मण, गीता | SDPO Amit Kumar पहुंचे ऑन द स्पॉट कहा, सुना, देखा, जाना, कहां क्यों किस परिस्थिति में हुईं रोहित की हत्या। वहीं, लहेरियासराय थानाध्यक्ष Deepak Kumar ने बताया, जल्द बड़ी कार्रवाई करने जा रहे हैं। जहां..,
Darbhanga News|Rohit Murder Case| लहेरियासराय का भिगो हत्या से दहला
दरभंगा में पारिवारिक विवाद में बड़ा फसाद और अपने ही चचेरे भाई रोहित कुमार की लाश बिछाने के बाद लहेरियासराय का भिगो पूरी तरह हत्या से दहला हुआ है। जहां, रिश्तों में मर्डर की कैमेस्ट्री ऐसा जुड़ गया है, शुक्रवार को जो एफआईआर रोहित के भाई सत्यनारायण सहनी ने दर्ज कराई है।
Darbhanga News|Rohit Murder Case| दरभंगा एकबार फिर रिश्तों के गांठ में उलझ गया है
इस एफआईआर से रिश्ते की क़त्ल में चचेरे भाई की हत्या और खून से सनी लाश से रक्त रंजित दरभंगा एकबार फिर रिश्तों के गांठ में उलझ गया है। आखिर, राजू सहनी के पुत्र रोहित की हत्या उसके ही चचेरे भाई ने क्यों की? रिश्ते का खूनी खेल क्यों खेला गया। लहेरियासराय पुलिस की पड़ताल में अब सारे रहस्य बेपर्द होने लगे हैं।
Darbhanga News|Rohit Murder Case| रास्ते को लेकर हुए मामूली जमीनी विवाद में हत्या वाला खूनी फसाद
जानकारी के अनुसार, लहेरियासराय थाना क्षेत्र के भीगो जमालपुरा मोहल्ले में रास्ते को लेकर हुए मामूली जमीनी विवाद में 18 वर्षीय रोहित कुमार की हत्या बीती गुरुवार को हो गई। राजू साहनी की अपने भाई से विवाद चल रहा था। इसी बीच खूनी मारपीट की घटना में रोहित को चाकू मार दिया। तत्काल उसे परिजन DMCH ले गए मगर हत्या में बहे खून में आज एफआईआर की एंट्री हो गई।
Darbhanga News|Rohit Murder Case| रवि सहनी, लक्ष्मण सहनी और गीता देवी पर हत्या की एफआईआर
जानकारी के अनुसार, मामले में रोहित के भाई सत्यनारायण सहनी ने थाना में मामला दर्ज करवाया है। इसमें रवि सहनी, लक्ष्मण सहनी और गीता देवी (SDPO Amit Kumar investigated Darbhanga Rohit murder case) पर धारदार चाकू से हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद से तीनों आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।
Darbhanga News|Rohit Murder Case| सदर एसडीपीओ अमित कुमार मौका-ए-वारदात पर पहुंचे
शुक्रवार को सदर एसडीपीओ अमित कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। परिवार सहित घर के अगल-बगल के लोगों से भी जानकारी ली। मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम भी पहुंच कर घटनास्थल से कई तरह के खून सहित घटना का नमूना लिया है।
Darbhanga News|Rohit Murder Case| रवि सहनी से मामूली कहासुनी ने खींच दिए लाल रंग
जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार की देर शाम रोहित के चचेरे भाई रवि सहनी और परिवार के सदस्यों के साथ कहासुनी शुरू हो गई। देखते हीं देखते सभी मारपीट करने लगे और एक दूसरे पर लाठी डंडा चाकू से प्रहार करने लगे। बताया जाता है कि विपक्षी चचेरे भाई के परिवार ने रोहित पर चाकू से वार कर दिया, जिससे वह पूरी तरह घायल हो गया। इलाज के लिए डीएमसीएच लाया गया जहां डॉक्टर मृत घोषित कर दिया।
Darbhanga News|Rohit Murder Case| थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। इधर, एफएसएल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि हत्या कैसे हुई है? जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।