सतीश झा, बेनीपुर। बुधवार की अहले सुबह उच्चाधिकारी के आदेश पर एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने स्वयं पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग शुरू किया। वाहन चेकिंग होते देख चालकों में हड़कंप मच गया। जांच के क्रम में बड़े वाहन से लेकर छोटे वाहन तक का सघन जांच किया गया।
इस दौरान आधा दर्जन वाहनों को जब्त भी किया गया। इस दौरान बेनीपुर भरत चौक, बेनीपुर बाजार, आशापुर टाॅवर चौक, एवं धरौड़ा चौक पर सघन वाहन चेकिंग चलाया गया। सुबह-सुबह क्षेत्र के चौक चौराहों पर पुलिस कि चहलकदमी को लेकर दिन भर क्षेत्र के बाजार में चर्चाएं चलती रही।
वाहन चेकिंग अभियान में एसडीपीओ आशुतोष कुमार के साथ बहेड़ा सर्किल इंस्पेक्टर राज कुमार मंडल, थानाध्यक्ष चंन्द्रकांत गौरी,रंजीत सिंह,सहित दर्जनों पुलिस कर्मी साथ थे।