
त्योहारों से पहले बड़ा ऐलान! दरभंगा की बिरौल पुलिस करेगी रातभर गश्ती, मनचलों पर रहेगी कड़ी नजर। दुर्गा पूजा-दीपावली में बिरौल पुलिस अलर्ट! भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात होंगी सिविल ड्रेस टीमें। मनचले अब सावधान! त्योहारों में बेवजह घूमते मिले तो होगी सीधी कार्रवाई। एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी का सख्त आदेश – बैंकों के आसपास 24 घंटे पुलिस निगरानी। थानाध्यक्षों को दिए कड़े आदेश। लापरवाही पर गिरेगी गाज! एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी बोले – पुलिस अधिकारियों पर होगी कार्रवाई@आरती शंकर,बिरौल-देशज टाइम्स।
बिरौल में एसडीपीओ ने की थानाध्यक्षों के साथ बैठक, त्योहार-चुनाव को लेकर दिए सख्त निर्देश
बिरौल, देशज टाइम्स। अनुमंडल पुलिस कार्यालय के सभागार में शनिवार को एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने सभी थानाध्यक्षों के साथ अहम बैठक की। बैठक में आगामी पर्व-त्योहार और विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण व सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिसिंग व्यवस्था को मजबूत बनाने पर विशेष चर्चा हुई।
अपराध पर लगाम के लिए सख्त निर्देश
एसडीपीओ तिवारी ने कहा कि त्योहारों के समय भीड़भाड़ अधिक रहती है, जिससे अपराधियों की सक्रियता बढ़ सकती है। सभी थानाध्यक्षों को रोजाना रात्रि गश्ती और पैदल मार्च सुनिश्चित करने का निर्देश। ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की उपस्थिति से लोगों का पुलिस पर विश्वास और मजबूत होगा। लंबित मामलों की समीक्षा कर शीघ्र निपटारे का आदेश दिया गया।
त्योहारों पर विशेष निगरानी
दुर्गा पूजा, धनतेरस और दीपावली को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे। सुपौल बाजार और कुशेश्वरस्थान बाजार में सिविल ड्रेस में पुलिस की तैनाती। भीड़भाड़ वाले इलाकों में संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर। मनचले युवकों को चिन्हित कर कार्रवाई का निर्देश।
बैंक और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा
एसडीपीओ ने कहा कि सभी सरकारी बैंकों के आसपास सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। बैंकों के पास सिविल ड्रेस में पुलिस टीमों की तैनाती होगी। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
कड़े आदेश और जवाबदेही
गुंडा पंजी, सीसीए और सीसीए-12 मामलों की विस्तार से समीक्षा। सीसीए 12 के तहत नए मामलों में तत्काल गिरफ्तारी का आदेश। थानाध्यक्षों को चेतावनी: लापरवाही बरती गई तो वरीय अधिकारियों से कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर महफूज आलम, पुलिस निरीक्षक अमृतलाल बर्मन, बिरौल थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह, जमालपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, बड़गांव थानाध्यक्ष बीना कुमारी, घनश्यामपुर थानाध्यक्ष बलवंत कुमार, कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष अंकित कुमार चौधरी, तिलकेश्वर थानाध्यक्ष केसरी नंदन राम सहित एसडीपीओ कार्यालय के रंजीत कुमार सिंह और अजीत कुमार मौजूद रहे।