जाले, दरभंगा। एसडीपीओ सदर टू शुभेंद्र कुमार सुमन ने रविवार को जाले थाना पहुंचकर विभिन्न मामलों की गहन समीक्षा की। इस दौरान थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल सहित थाना के सभी पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
15 मामलों की समीक्षा, पंजियों की बारीकी से जांच
एसडीपीओ ने मौके पर 15 लंबित कांडों की समीक्षा (Pending Cases Review) करते हुए अन्य पंजियों की भी गहराई से जांच की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी पंजियों को अद्यतन (Updated Records) रखा जाए और नियमित निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए।
पुलिस को सख्त निर्देश
सुमन ने थाना के अधिकारियों को निर्देशित किया कि:
हर केस की समयबद्ध जांच सुनिश्चित की जाए।
रिकॉर्ड्स और पंजियों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
थाना स्तर पर अनुशासन और कार्य दक्षता बनाए रखी जाए।