दरभंगा | विगत 21 सितंबर की रात लगभग 11 बजे, राम चौक, रूपम साड़ी गली निवासी सुमन कुमार खंडेलवाल के 13 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार घर से हाफ पेंट और टी-शर्ट पहनकर बाहर निकले और फिर लौट कर नहीं आए।
6 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं…रहस्यमय गुमशुदगी
परिवार ने घटना के 12 घंटे बाद ही नगर थाना में आवेदन दिया।
6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस और प्रशासन आदित्य का कोई सुराग नहीं खोज पाए हैं।
परिजन स्वयं सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और विभिन्न जगहों पर तलाश कर रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक सहयोग के बिना यह मुश्किल साबित हो रहा है।
परिवार मानसिक रूप से टूट चुका है—माँ, पिता, बहन, दादी, चाचा-चाची लगातार परेशान हैं और किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है।
अमन सक्सेना ने कहा
शुक्रवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन (MSU) के विश्वविद्यालय संयोजक अमन सक्सेना और अमित कुमार काँस्यकर ने आदित्य के परिवार से मुलाकात कर संघर्ष और आंदोलन का आश्वासन दिया।
अमन सक्सेना ने कहा कि प्रशासन की उदासीनता के कारण अब तक आदित्य का कोई पता नहीं चल पाया।
उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर आम जनता से अपील की कि आदित्य की तलाश में सहयोग करें।
सड़क पर उतरकर…आंदोलन
छात्र नेता ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द आदित्य को नहीं खोजा गया, तो MSU परिवार के साथ मिलकर सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा।
उन्होंने कहा कि इस आंदोलन की पूरी जवाबदेही जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की होगी।