प्रभास रंजन, दरभंगा,देशज टाइम्स। Darbhanga के हराही पोखर में रहस्यमयी मौतें…डरा रहा है, 3 दिनों के भीतर दूसरी लाश। नगर थाना क्षेत्र के हराही तालाब (Harahi Talab) से तीन दिन के अंदर दो शव बरामद किए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया है। शुक्रवार की दोपहर तालाब में एक शव तैरता देख स्थानीय लोगों ने नगर थाना को सूचना दी।
पुलिस ने शव को तालाब से निकाला नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। कुछ समय तक शव की पहचान नहीं हो पाई, इसलिए उसे तालाब किनारे रखा गया और इंटरनेट मीडिया पर फोटो वायरल किया गया। वायरल फोटो के बाद शव की पहचान हो सकी।
मृतक की पहचान मनोज कुमार झा के रूप में
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पुअर होम के पास रहने वाले 60-62 वर्षीय मनोज कुमार झा के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, मनोज कुमार झा मानसिक तनाव में रहते थे और नींद न आने की बीमारी से ग्रसित थे, जिसके कारण नियमित रूप से नींद की दवाइयां लेते थे।
परिजन ने बताया कि वह सुबह घर से निकले थे, लेकिन दोपहर में उनके शव की सूचना मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा, जहां प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
तीन दिन पहले भी मिला था युवक का शव
बीते मंगलवार को भी हराही तालाब से एक युवक का शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र के बाजपट्टी गांव निवासी दिव्यांशु सिंह के रूप में हुई थी। दिव्यांशु सिंह भी मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। उनका शव तालाब में तैरता हुआ मिला था।
पुलिस कर रही मामले की जांच
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों मामलों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा। पुलिस जांच में जुटी हुई है।