राहुल गांधी के कार्यक्रम से पहले दरभंगा में धारा 144 लागू हो गया है। प्रशासन ने अंबेडकर छात्रावास को सील जैसा यानि Section 144 में जकड़ दिया है। प्रशासन का यह Rahul Gandhi के लिए Darbhanga अंबेडकर छात्रावास ‘ बैन’ जैसा है। Congress चाहकर भी बैकफुट पर है। ऐसे में, राहुल गांधी को टाउन हॉल से ‘दरभंगा के लोगों समेत पूरे बिहार से संवाद कायम करनी होगी’।@प्रभास रंजन, दरभंगा/देशज टाइम्स।
अंबेडकर कल्याण छात्रावास परिसर में धारा 144
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के दरभंगा दौरे को लेकर प्रशासन और कांग्रेस के बीच कार्यक्रम स्थल को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। लहेरियासराय के सर्किल इंस्पेक्टर ललन कुमार ने जानकारी दी है कि अंबेडकर कल्याण छात्रावास परिसर में धारा 144 लागू कर दी गई है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।
पहले अनुमति नहीं, फिर भी छात्रावास पर अड़ी कांग्रेस
जिला प्रशासन ने अंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी थी, जिसके बाद कांग्रेस ने दरभंगा नगर भवन (टाउन हॉल) को कार्यक्रम स्थल के रूप में बुक कराया। इसके बावजूद कांग्रेस फिर से छात्रावास में कार्यक्रम आयोजित करने की ज़िद पर अड़ गई है।
प्रशासन ने दी टाउन हॉल में कार्यक्रम की मंजूरी
जिलाधिकारी राजीव रौशन और एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जल रेड्डी ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर स्पष्ट किया कि राहुल गांधी का कार्यक्रम केवल टाउन हॉल में ही आयोजित हो सकता है। उन्होंने कहा कि तय स्थान से हटकर किसी अन्य जगह पर कार्यक्रम आयोजित करने की कोशिश की गई तो सुरक्षा कारणों से तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
छात्रावास में राजनीतिक कार्यक्रम पर रोक
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अंबेडकर छात्रावास शैक्षणिक क्षेत्र है, जहां किसी भी राजनीतिक दल को कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। वहां केवल विभागीय मंत्री या सरकारी अधिकारी ही सरकारी कार्यक्रम के तहत जा सकते हैं।
कांग्रेस नेता ने दी सफाई
विधान परिषद सदस्य एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने बताया कि राहुल गांधी के कार्यक्रम के लिए दरभंगा नगर भवन को विधिवत बुक कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का आज का पूरा कार्यक्रम नगर भवन में ही आयोजित होगा और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।