मुख्य बातें
एमकेएस कॉलेज चंदौना जाले के दो एनएसएस छात्रों का राष्ट्रीय खेल के लिए चयन
चयन संबंधित पत्र देते महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. फूलों पासवान
जाले, देशज टाइम्स। एमकेएस कॉलेज चंदौना जाले के एनएसएस वोलेंटियर्स का राष्ट्रीय स्तर पर युवा महोत्सव के लिए चयन किया गया है।
जानकारी के अनुसार, एनएसएस के दो वोलेंटियर्स महाविद्यालय की छात्रा साक्षी कुमारी एवं छात्र शिवम् कुमार मिश्रा को राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय की ओर से चयनित किया गया है।
एनएसएस इकाई chn इतिहास विभागा अध्यक्ष सह कार्यकम पदाधिकारी डॉ. बबिता कुमारी ने जानकारी देते बताया कि दोनों स्वयंसेवक महोत्सव में भाग लेने के लिए अगामी 09 से 15 जनवरी तक कर्नाटक जाएंगे।
चयनित होने के लिए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो.फूलो पासवान ने शुभकामनाएं और बधाई दी हैं। साथ ही डॉ. ममता पांडेय (संस्कृत विभागाध्यक्ष), प्रो. लालबाबू सहनी (मैथिली विभागाध्यक्ष), डॉ. विनय कुमार (मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष) प्रो. मूकेश कुमार (कामर्स विभागाध्यक्ष), डॉ. बबिता कुमारी (इतिहास विभागाध्यक्ष सह कार्यकम पदाधिकारी एनएसएस) सभी अतिथि प्राध्यापकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने वोलेंटियर्स को शुभकामना देते हुए बेहतर भविष्य की कामना की है।
--Advertisement--
Editors Note
लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।