दरभंगा। संस्कृत विश्वविद्यालय (Darbhanga Sanskrit University) में रविवार को आयोजित 45वीं सीनेट की बैठक में वर्ष 2022-23 के लिए चार अरब 46 करोड़ 41लाख 17 हजार पांच सौ 34 रुपए घाटे का बजट पारित हो गया।
मान्य सदस्यों ने बजट में अपेक्षित सुधार को भी जरूरी बताया। वित्त सहित सम्बद्ध शास्त्री एवम उपशास्त्री कॉलेज कर्मियों के पेंशन व पारिवारिक पेंशन के लिए पहली बार वर्ष इस बजट में विशेष प्रावधान किया गया है।
31.8.2010 के बाद सेवानिवृत हो चुके
ऐसे कर्मियों के लिए अलग हेड में पेंशन मद में बकाया राशि की भी मांग की गई है। प्रतिकुलपति प्रो. सिद्धार्थ शंकर सिंह ने बजट को पटल पर रखा जिसे सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया।
प्रस्तुत बजट में कुल अनुमानित वार्षिक खर्चा
चार अरब 48 करोड़ 46 लाख सात हजार एक सौ 96 रुपया आंका गया है जबकि कुल अनुमानित आय मात्र दो करोड़ चार लाख 89 हजार छह सौ 62 रुपया है।
इस तरह गैर योजना मद में चार अरब 25 करोड़ 80 लाख 22 हजार नौ सौ 20 रुपया दिखाया है। जानकारी के अनुसार, स्नातकोत्तर विभाग, 31 अंगीभूत कॉलेज, 24 शास्त्री कॉलेज और 15 उपशास्त्री कॉलेज , मुख्यालय कर्मियों एवम पदाधिकारियों के वेतन मद में कुल वार्षिक खर्चा 84 करोड़ 10 लाख 77 हजार छह सौ 79 रुपया का बजटीय प्रावधान किया गया है।
वहीं, सेवांत लाभ मद में कुल एक अरब 34 करोड़ 59 लाख 21 हजार आठ सौ 11 रुपये खर्च का अनुमान है। इसी तरह वेतन एवम पेंशन की बकाया राशि कुल एक अरब 48 करोड़ 57 लाख 99 हजार पांच सौ 30 रुपये दर्शाया गया है।