दरभंगा। तारडीह प्रखंड के कथवार गांव वार्ड संख्या दो निवासी 70 वर्षीय गोविन्द झा दो अक्टूबर की सुबह से लापता हैं। घटना के बाद से परिजन परेशान हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
सुबह पूजा के बाद निकले और फिर नहीं लौटे
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 9 बजे गोविन्द झा ने मां भगवती की पूजा-अर्चना कर जयंती चढ़ाई और चाय-नाश्ता किया। इसके बाद वे खेत देखने कमला नदी की ओर गए, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटे।
परिजनों ने की गुमशुदगी की शिकायत
परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गोविन्द झा के पुत्र शहर में रहते हैं, जबकि उनकी पत्नी और अन्य परिजनों ने सकतपुर थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
स्थानीय लोगों ने जताई आशंका
स्थानीय लोगों ने हत्या की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि हो सकता है वे नदी में डूब गए हों, अचानक बीमार हो गए हों या अन्य किसी कारण से लापता हुए हों।
जानकारी देने की अपील
लापता गोविन्द झा के बारे में यदि किसी को कोई जानकारी मिले तो परिजनों ने मोबाइल नंबर 9709466222 पर संपर्क करने की अपील की है।