प्रभास रंजन, दरभंगा। शहर में एक बार फिर पुलिस की वर्दी में लुटेरों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र में तीन अज्ञात बदमाशों ने वृद्ध महिला के हाथ से लाखों की सोने की चूड़ी उतरवा ली और फरार हो गए।
सुबह सब्जी लेने निकली थी वृद्धा, पुलिस बने बदमाशों ने रोका रास्ता
जानकारी के अनुसार, पीड़िता रोज़ की तरह सुबह सब्जी खरीदने बाजार गई थीं। तभी 35 से 50 वर्ष की उम्र के तीन व्यक्ति पुलिस वर्दी में पहुंचे और जांच के नाम पर रोक लिया।
महिला ने बताया
आरोपितों ने खुद को पुलिस पदाधिकारी बताया और कहा कि “हाथ में गहना पहनकर मत चलिए, चोरी का डर है”, इतना कहकर उन्होंने हाथ से 60 ग्राम सोने की चूड़ी, जिसमें हीरा भी जड़ा था, उतरवा ली — और मौके से गायब हो गए।
50 साल से पहनती आ रही थीं वही चूड़ी
वृद्धा ने बताया कि वह चूड़ी पिछले 50 वर्षों से लगातार पहन रही थीं। यह सिर्फ गहना नहीं, उनकी पहचान और भावनात्मक धरोहर थी। अब उसके चोरी होने से वे आघात में हैं।
शहर में तैनात पुलिस बल के बावजूद उचक्के बेखौफ
घटना ऐसे समय हुई है जब दरभंगा शहर में बिहार पुलिस के साथ कई अन्य कंपनी के जवान भी तैनात हैं और लगातार वाहन चेकिंग अभियान चल रहा है।
स्थानीय लोगों ने उठाया सवाल
हेलमेट पहने बाइक सवारों की जांच नहीं की जाती, जिससे बदमाश आसानी से निकल जाते हैं। लोगों का कहना है कि अगर वाहन चेकिंग में सख्ती होती, तो शायद ये उचक्के पकड़े जा सकते थे।