कुशेश्वरस्थान पूर्वी | कृष्ण जन्माष्टमी की रात कुशेश्वरस्थान बाजार में चोरों ने आतंक मचाते हुए सात दुकानों को निशाना बनाया। इस घटना से स्थानीय दुकानदारों में दहशत फैल गई है।
बस स्टैंड और भोजनालय में सेंधमारी
बस स्टैंड स्थित राजीव साह की पान दुकान और कुशेश्वर भोजनालय के संचालक सुनील पंडित की दुकान में चोरों ने गला काटकर नकदी उड़ा ली।
यादव टोल और सम्राट चौक भी बने निशाना
यादव टोल में देबू साह, सोनिया देवी, अजय मुखिया और बिपिन पासवान के सर्विसेज सेंटर की दुकानों में चोरी हुई।
वहीं, सम्राट चौक स्थित चंदन राम की किराना दुकान से भी नकदी व सामान गायब कर दिया गया।
पुलिस ने शुरू की जांच
एक ही रात में सात जगह हुई चोरी से स्थानीय व्यवसायी दहशत में हैं। पीड़ित दुकानदारों ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर जांच की मांग की है।
प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया –
घटना के बाद बाजार के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।