Darbhanga । शिमला सदर थाना में दर्ज चोरी कांड संख्या 36/25 (दिनांक 08.05.25) में दरभंगा पुलिस ने अहम सफलता हासिल की है। शिमला पुलिस के अनुरोध पर बिहार पुलिस, खासकर लहेरियासराय, बेंता और बिशनपुर थाना की संयुक्त छापेमारी टीम ने चोरी की गई ₹4.10 लाख नगद व कीमती ज्वेलरी को बरामद किया है। इसके साथ ही तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया गया है।
शिमला सदर थाना कांड में Darbhanga की बड़ी भूमिका
शिमला पुलिस द्वारा दर्ज धारा 305A/331(3) BNS के तहत चोरी के इस मामले की जांच में लहेरियासराय थाना के PSI पीयूष कुमार की तत्परता और सहयोग से दरभंगा जिले के बेंता स्थित हॉस्पिटल रोड पर छापेमारी की गई।
इसके बाद, बिशनपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में SI अंजना कुमारी एवं ASI नीरज चौबे के नेतृत्व में छापेमारी कर चोरी गई रकम और ज्वेलरी बरामद की गई।
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी
ASI यशपाल
HC 206 अजय, HC 226 सुरेश, HC 20 देवेंद्र
कांस्टेबल 916 तिम्मय, कांस्टेबल 704 दिनेश
PSI पीयूष कुमार (लहेरियासराय थाना)
SI अंजना कुमारी, ASI नीरज चौबे (बिशनपुर थाना)
बरामद सामान का विवरण
नगद राशि: ₹4,10,300/-
बरामद की गई ज्वेलरी में शामिल हैं:
छह टुकड़ों में कटा हुआ सोने का हार
दो टुकड़ों में टूटा हुआ सोने का कड़ा
तीन प्रकार के झुमके (एक दो भाग में टूटा)
दो अंगूठी – एक में सफेद नाग की नक्काशी
एक मंगलसूत्र
एक चैन जिसमें पीले रंग की तितली लॉकेट
“ॐ” लिखे लॉकेट सहित एक सोने की तिल्ली
लाल और सफेद नाग लगे हुए दो अन्य तिल्लियां
एक पायल
दो सफेद रंग के सिक्के
दो बिच्छू अंगूठी (सफेद रंग की)
गिरफ्तार आरोपी
अजय सहनी उर्फ ललटून (24 वर्ष), ग्राम मुस्तफापुर, थाना बिशनपुर
सेंटी सहनी (24 वर्ष), ग्राम अरैला, थाना मोरो
अमर साहनी (21 वर्ष), ग्राम बिरदीपुर, थाना सिमरी
तीनों आरोपी शिमला में कबाड़ चुनने का कार्य करते थे और उन पर वहां कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
शिमला पुलिस ने जताया दरभंगा पुलिस का आभार
शिमला पुलिस ने इस महत्वपूर्ण सफलता के लिए दरभंगा पुलिस, विशेषकर लहेरियासराय और बिशनपुर थाना की सक्रियता और सहयोग की सराहना की है। इस समन्वित कार्रवाई ने अंतरराज्यीय अपराध पर सख्त नियंत्रण की दिशा में एक मजबूत संदेश दिया है।