Darbhanga News।शिव शंकर कुमार को ‘राजकीय शिक्षक पुरस्कार-2024’। (Shiv Shankar Kumar of Darbhanga will receive ‘State Teacher Award-2024’) मिलेगा|
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
दरभंगा के राजकीय मध्य विद्यालय,लक्ष्मीसागर साधु गाछी के एचएम शिव शंकर कुमार को राज्य सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से ‘राजकीय शिक्षक पुरस्कार-2024’ के लिए चयनित किए जाने की घोषणा से शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। खासकर, जाले के शिक्षकों में बेहद उत्साह और जोश है।
इसकी विशेष वजह यह है कि 1994 में बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित होने पर शिव शंकर कुमार ने पहला योगदान कछुआ स्थित प्राथमिक विद्यालय कन्या में किया था।
वे वर्ष 2005 तक यहां शिक्षक के पद पर तैनात थे। उनकी 11 वर्षों की सेवा और व्यवहार से इलाके के शिक्षकों को पूरी तरह से याद है। उन्हें पांच सितंबर शिक्षक दिवस के मौके पर पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में उक्त पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
शिव शंकर कुमार सम्मान की घोषणा पर बधाइयों का तांता
इस सम्मान की घोषणा के लिए कछुआ स्थित उत्क्रमित प्लसटू उच्च माध्यमिक विद्यालय के एचएम साश्वत, सौम्य कुमार विभू, धीरेंद्र कुमार मिश्रा, प्रा.वि. कछुआ कन्या की एचएम बबिता कुमारी, सुजय कुमार राय, पूनम कुमारी, नूतन कुमारी, अलका मिश्रा, उत्क्रमित पल्स टू उच्च माध्यमिक विद्यालय राढ़ी कन्या के एचएम विक्रमादित्य झा, बेसिक स्कूल दोघड़ा के एचएम पंकज कुमार, उत्क्रमित प्लसटू उच्च माध्यमिक विद्यालय रतनपुर की एचएम नीलम कुमारी, चंद्रभूषण मिश्रा, विभा कुमारी, नीतू कुमारी, ब्रह्मपुर स्थित टीबीएस प्लस टू स्कूल के एचएम अजय कुमार सिंह, कविता कुमारी आदि ने उन्हें बधाई दी है. जाले के विधायक सह पूर्व मंत्री जीबेश कुमार ने भी यह पुरस्कार पाने के लिए उन्हें बधाई दी है।