घनश्यामपुर, दरभंगा से देशज टाइम्स की रिपोर्ट | घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के वाउर गांव में एक पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने सैनी यादव को शनिवार रात गिरफ्तार किया।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
सैनी यादव स्व. बुदुर यादव के पुत्र हैं और अब तक यह हत्या के मामले में फरार चल रहे थे। पुलिस ने उन्हें वाउर गांव स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया।
मामला क्या था?
आमारही गांव निवासी सारो देवी ने अपनी बेटी बबिता की हत्या को लेकर घनश्यामपुर थाना में अपने ससुरालवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि बबिता की हत्या ससुराल में हुई थी।
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया —
सैनी यादव, जो इस हत्या मामले में फरार थे, को शनिवार रात पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।