दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा में मुर्गी पर बवाल! पड़ोसी ने तोड़ी गर्दन, मालिक की नाक काट ली – 11 पर FIR।”मुर्गी दरवाजे पर आई तो काट दी नाक!” दरभंगा में अजीब झगड़े की हैरान कर देने वाली कहानी। नाक काट ली… क्योंकि मुर्गी चली गई पड़ोसी के दरवाजे! सिंहवाड़ा में गजब का बवाल। मुर्गी से शुरू हुआ झगड़ा, कट गई नाक, टूटी गर्दन – सिंहवाड़ा में दर्ज हुआ अनोखा केस। थानाध्यक्ष रंजीत चौधरी बोले-चल रहा अनुसंधान। – जानिए पूरा मामला@सिंहवाड़ा-दरभंगा,देशज टाइम्स।
Bullet Points:नाक काटे जाने की चौंकाने वाली वारदात
मुर्गी के दरवाजे पर चले जाने पर नाक काटे जाने की चौंकाने वाली घटना। पीड़िता के परिवार के 5 लोग गंभीर रूप से घायल। 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज। पुलिस जांच और गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी। घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है।