दरभंगा (Darbhanga) | केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की वार्षिक परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से दरभंगा जिले के 9 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो गईं।
इन केंद्रों में शामिल हैं:
- महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान (Mahatma Gandhi Shikshan Sansthan)
- केन्द्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya)
- होली क्रॉस स्कूल (Holy Cross School)
- जेसस एंड मैरी एकेडमी (Jesus & Mary Academy)
- वुडबाइन मॉडर्न स्कूल (Woodbine Modern School)
- डॉन बॉस्को स्कूल (Don Bosco School)
- डीएवी पब्लिक स्कूल (DAV Public School)
- रोज पब्लिक स्कूल (Rose Public School)
- हैरो इंग्लिश स्कूल (Harrow English School)
पहले दिन इन विषयों की परीक्षा हुई
- दसवीं कक्षा (Class 10) – अंग्रेजी (English)
- बारहवीं कक्षा (Class 12) – इंटरप्रेन्योरशिप (Entrepreneurship)
छात्रों की उपस्थिति
- दसवीं कक्षा में 5992 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 82 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
- बारहवीं कक्षा में केवल 1 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुआ।
शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन
सिटी कोऑर्डिनेटर एवं महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान की प्राचार्या श्रावणी शिखा ने बताया
सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त संपन्न हुई परीक्षा
सख्त निगरानी और बेहतर प्रबंधन
आगामी परीक्षाओं के लिए भी सुरक्षा और अनुशासन सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि परीक्षार्थियों को बेहतर परीक्षा माहौल मिल सके।
You must be logged in to post a comment.