
दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण)/ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राजीव रौशन और उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने केवटी प्रखंड अंतर्गत निर्मित दरभंगा जिला के प्रथम टॉयलेट क्लिनिक का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री रौशन ने कहा कि टॉयलेट क्लिनिक से केवटी प्रखंड एवं आस-पास के प्रखंडों के लोगों को बहुत फायदा होगा। टॉयलेट क्लिनिक में शौचालय की साफ-सफाई के लिए प्रशिक्षित कर्मी, शौचालय मरम्मत के लिए प्रशिक्षित मेसन एवं शौचालय मरम्मत में प्रयोग होने वाले सामग्री एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे।
इसके साथ ही उन्होंने मशीन से शौचालय की साफ-सफाई एवं टॉयलेट क्लिनिक का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री सुल्तानिया ने बताया कि टॉयलेट क्लिनिक का टॉल फ्री नंबर शीघ्र ही जारी किया जाएगा। साथ ही, अन्य प्रखंडों में ऐसे ही टॉयलेट क्लिनिक का निर्माण कराया जाएगा।
इसके साथ ही जिलाधिकारी श्री रौशन ने स्वच्छता कर्मियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दिया। इस अवसर पर जिला समन्वयक, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक के साथ यूनिसेफ एवं फिनिश सोसाइटी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।









You must be logged in to post a comment.