बेनीपुर नप क्षेत्र के भगवतपुर में श्री-श्री 108 मनोकामना हनुमान मंदिर में बजरंगबली की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन मंडप पूजन किया गया। इस दौरान पंडितों की ओर से विधि विधान पूर्वक पूजन कराया गया। पूरा क्षेत्र वैदिक मंत्रोच्चारण से गूंजायमान हो रहा है।@सतीश झा, बेनीपुर दरभंगा देशज टाइम्स।
नवादा, रामपुर होते हुए मंदिर पर पहुंच वैदिक मंत्रोच्चारण
नव निर्मित मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। बजरंगबली के स्थापना को लेकर मंगलवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई थी। कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से चलकर नवादा दुर्गा मंदिर प्रांगण होते हुए नवादा, रामपुर होते हुए मंदिर पर पहुंच वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश का पूजन किया गया।
भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और बजरंगबली की झांकी
कलश शोभायात्रा गाजा बाजा और भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और बजरंगबली की झांकी, दर्जनों घोड़ा के साथ जय सियाराम की जयकारा के साथ चल रहा था। मुख्य यजमान फूल ठाकुर ने बताया कि बजरंगबली कि स्थापना को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें मंगलवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई थी।
गुरुवार को प्राण प्रतिष्ठा होगा
बुधवार को मंडप पूजन किया गया। गुरुवार को प्राण प्रतिष्ठा होगा। ग्रामीण हरिकिंक ठाकुर, नीतीश ठाकुर, अमित ठाकुर, उदय कांत ठाकुर, भरत ठाकुर, अशोक कुमार ठाकुर, उगन ठाकुर ,राम कृष्ण ठाकुर संजय शर्मा सहित दर्जनों ग्रामीण आने वाले श्रद्धालुओं के आदर सत्कार में जुटे रहे।