Darbhanga News| Power Crisis| बिजली संकट, लो वोटल्टेज…फूटा गुस्सा, पावर हाउस का घेराव| जहां, बिजली संकट, लो वोटल्टेज की समस्या को लेकर मंगलवार को आक्रोशित उपभोक्ताओं ने सकरी फीडर का घेराव कर दिया। वहीं, समस्या लेकर ऑफिस जाने पर विभाग के स्टाफ का अच्छा व्यवहार नहीं होने से उपभोक्ताओं ने बड़ा आंदोलन खड़ा करने की धमकी दी।
Darbhanga News| अल्टीमेटम.. लगातार बिजली उपलब्ध नहीं हुआ तो करेंगे बड़ा आंदोलन
इस दौरान आक्रोशित उपभोक्ताओं का नेतृत्व कर रहे मकसूद आलम और पप्पू खान ने विभाग को अल्टीमेटम देते कहा कि बिजली विभाग भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचौनी का खेल खेल रही है। इसे जल्द बंद नहीं किया गया। इस भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं (Siege of power house against power crisis in Darbhanga) को निर्बाध बिजली उपलब्ध नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन होगा।
Darbhanga News| बार-बार शिकायत, सुनवाई नदारद
जानकारी के अनुसार, इलाके के उपभोक्ताओं का कहना है कि लो वोल्टेज, बिजली कट, लगातार हो रहें ब्रेक डाउन, बिजली विभाग की मनमानी से तंग आ गए हैं। कभी 11000 की तार टूटने के नाम पर ब्रेकडाउन। कभी बारिश पानी के नाम पर ब्रेकडाउन। कभी एक्सीलेटर पंचर के नाम पर ब्रेकडाउन। इनका ट्रांसफार्मर महीने में दो बार जलने की परेशानी बराबर बनी रहती है। समस्या लेकर ऑफिस जाने पर विभाग के स्टाफ का अच्छा व्यवहार नहीं होता है। इसको लेकर जनता में आक्रोश है।
Darbhanga News| सकरी पावर हाउस का घेराव करते हुए सभी समस्या पर एसडीओ से वार्ता, मिला निदान का भरोसा
आज सकरी पावर हाउस का घेराव करते हुए सभी समस्या पर सकरी पावर हाउस के एसडीओ से सकारात्मक वार्ता हुई। इसके बाद आंदोलन को खत्म किया गया। आंदोलन की अगुवाई इंसाफ मंच के नेता मकसूद आलम, पप्पू खान कर रहे थे। वहीं, हुमायूं खान, नौसीफ खान, पिंकू खान, अमन खान, काशिफ खान, बब्बू खान, अकबर खान समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।