back to top
14 सितम्बर, 2024
spot_img

सिंहवाड़ा पुलिस ने अंतर जिला एटीएम फ्रॉड गैंग का किया खुलासा, तीन शातिर गिरफ्तार

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। सिंहवाड़ा दक्षिणी पंचायत स्थित सेंट्रल बैंक एटीएम से निकासी के दौरान उचक्कों ने जिस अंदाज से रामपुरा के संजय कुमार चौधरी को चकमा देकर पैसे उड़ा लिए थे उसी अंदाज में सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने भी एटीएम उच्चका गिरोह के सदस्यों को दबोचकर बुधवार को बड़ी कामयाबी पाई है। सिंहवाड़ा पुलिस ने अंतर जिला एटीएम फ्रॉड गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पटाक्षेप कर दिया है।

पुलिस ने मुजफ्फरपुर कटरा थाना अंतर्गत नगवाड़ा के शत्रुध्न साह के पुत्र गुड्डू कुमार, वैशाली जिले के पटेढ़ी ओपी अंतर्गत जारंग रामपुर के अरुण सिंह के पुत्र आकाश कुमार ऊर्फ गौरव व भुवनेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र सूरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से भरवाड़ा में खरीदा गया मोबाइल व फ्रिज के अलावा एक बाइक, चार मोबाइल, एक एटीएम कार्ड बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, सिंहवाड़ा दक्षिणी स्थित लालपुर चौक पर (singhwara police ne anter)  सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम है। यहां रुपए निकासी करने पहुंचे रामपुरा के संजय कुमार चौधरी को एटीएम फ्रॉड गिरोह के सदस्यों ने झांसा देकर कार्ड बदल लिया और उनके खाते से 52 हजार उड़ा लिए।

यह घटना एक जुलाई की है। मामले का पता श्री चौधरी को तब लगा जब अगले दिन वह पुत्री को रुपया भेजने के लिए बैंक शाखा सिंहवाड़ा उत्तरी आए। यहां आने के बाद उन्हें पता चला, उनके एटीएम कार्ड से 52 हजार पांच सौ की चपत उचक्के लगा चुके हैं। तत्काल उन्होंने सिंहवाड़ा थाना में एफआईआर दर्ज कराई।

मामले की गंभीरता को लेते हुए थानाध्यक्ष श्री कुमार ने (singhwara police ne anter) तत्काल बैंक से ट्रांजेक्शन का डिटेल लिया। पता चला, गिरोह के सदस्य भरवाड़ा स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम से एक मोबाइल व एक रेफ्रिजरेटर की खरीदारी की है। इसके बाद थानाध्यक्ष अमित कुमार ने शोरूम के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।

फुटेज से मिली जानकारी व तकनीकी सेल की मदद से पुलिस कटरा के नगवाड़ा से गुड्डू को गिरफ्तार किया। उसने पूछताछ में बताया, उसका भाई रितेश कुमार उर्फ विपिन एटीएम हेराफेरी कर पैसे का निकासी पहले से करता आ रहा है। (singhwara police ne anter) उसके भाई पर कटरा थाना में हत्या की एक एफआईआर भी दर्ज है। एक जुलाई को उसके भाई ने फ्रिज का बिल दिया था और कहा था कि भरवाड़ा के शोरूम से जाकर फ्रीज ले आओ, जिसके बाद वह बाइक से भरवाड़ा गया।

वहां बिल दिखाकर पिकअप वैन पर फ्रिज लेकर घर चला गया। बताया जा रहा है, इस गिरोह का सरगना रितेश कुमार उर्फ विपिन ही है। गुड्डू ने बताया, हत्या मामले में आरोपी उसके भाई विपिन ने एटीएम हेराफेरी कांड कर तीन जुलाई को मुजफ्फरपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के आधार पर विपिन के दो सहयोगी वैशाली जिला के सूरज व आकाश को बिठौली चौक के निकट से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Police's Action | लोडेड देशी पिस्टल और 7 जिंदा गोलियां, चंदन गिरफ़्तार, जानिए क्या है Criminal Record?

पकड़े गए अपराधियों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इधर, एक सप्ताह में ही एटीएम फ़्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ कर मामले का उद्भेदन हो जाने से थानाध्यक्ष व केस के अनुसंधानकर्ता एएसआई रूपलाल बैठा की प्रशंसा हो रही है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के बिरौल में रहस्यमयी मौत, पेड़ से लटकी मिली लाश, Post-mortem Report का इंतजार

आरती शंकर, बिरौल, दरभंगा। थाना क्षेत्र के शेर बिजुलिया गांव में शनिवार की देर...

Darbhanga Police’s Action | लोडेड देशी पिस्टल और 7 जिंदा गोलियां, चंदन गिरफ़्तार, जानिए क्या है Criminal Record?

प्रभाष रंजन, दरभंगा। बेंता थाना की पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए हथियार...

Darbhanga में SBI, PNB और ग्रामीण बैंक के ऋण मामलों का Immediate Settlement

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा।  राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को कुल 207 मामलों...

Darbhanga में 8 महीने बाद बैठक, पसीने से लथपथ सदस्य, प्रशासन पर कटाक्ष, आंगनबाड़ी, मनरेगा, शिक्षा, बिजली और स्वास्थ्य समस्याओं पर गर्मागर्मी बहस

केवटी। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शनिवार को प्रखंड पंचायत समिति की बैठक...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें