मई,18,2024
spot_img

दरभंगा के सिंहवाड़ा में ज्वेलर्स दुकान में लूट की योजना बनाते अंतरजिला गिरोह के 3 अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा, जिंदा गोली, मोबाइल, बाइक समेत मुजफ्फरपुर स्वर्ण व्यवसायी से लूटे चांदी भी बरामद

spot_img
spot_img
spot_img
दरभंगा के सिंहवाड़ा में ज्वेलर्स दुकान में लूट की योजना बनाते 3 अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा, जिंदा गोली, मोबाइल, बाइक समेत मुजफ्फरपुर स्वर्ण व्यवसायी से लूटे चांदी भी बरामद
दरभंगा के सिंहवाड़ा में ज्वेलर्स दुकान में लूट की योजना बनाते 3 अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा, जिंदा गोली, मोबाइल, बाइक समेत मुजफ्फरपुर स्वर्ण व्यवसायी से लूटे चांदी भी बरामद

रभंगा के सिंहवाड़ा से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। यहां भरवाड़ा में ज्वेलर्स दुकान में लूट की वारदात को अंजाम देने की नीयत से पहुंचे अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए बड़ी वारदात से पहले ही मामले का पटाक्षेप कर दिया है।

दरभंगा के सिंहवाड़ा में ज्वेलर्स दुकान में लूट की योजना बनाते 3 अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा, जिंदा गोली, मोबाइल, बाइक समेत मुजफ्फरपुर स्वर्ण व्यवसायी से लूटे चांदी भी बरामद
दरभंगा के सिंहवाड़ा में ज्वेलर्स दुकान में लूट की योजना बनाते 3 अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा, जिंदा गोली, मोबाइल, बाइक समेत मुजफ्फरपुर स्वर्ण व्यवसायी से लूटे चांदी भी बरामद

पुलिस ने भरवाड़ा में छापेमारी मारते हुए तीन अपराधियों को दबाचते हुए उनके पास से कई सामान बरामद किए हैं। पुलिस ने तीनों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, दो मोबाइल, सौ ग्राम चांदी, दो बाइक समेत गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि भरवाड़ा बाजार में सोना-चांदी की दुकान में लूटपाट करने की तैयारी के साथ कुछ अपराधी भरवाड़ा में जमा हैं। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। भरवाड़ा बाजार और आसपास के क्षेत्र में सघन गश्ती और वाहन चेकिंग शुरू (3 criminals arrested for planning robbery in jewelers shop in Singhwara) की गई।

यह भी पढ़ें:  Basopatti News| Madhubani News| नवविवाहिता की गले में बांधी रस्सी, कर दी हत्या, बोरे में किया लाश को पैक, घर से 5 किमी दूर जलकुंभी में छुपाया...@20 घंटे बाद

पुलिस ने संदिग्ध ठिकानों पर
छापेमारी कर ही रही थी कि गुप्त सूचना मिली कि भरवाड़ा बाजार स्थित अवधेश शाह के मकान में बतौर किराएदार बाहर के लड़कों को देखा गया है। इसकी गतिविधि संदिग्ध है।

इस सूचना की तहकीकात
के साथ टेक्निकल टीम के साथ जब वहां छापेमारी की गई तो एक कमरे के अंदर तीन लड़कों  मोहम्मद इस्लाम ग्राम जजुआर थाना कटरा जिला मुजफ्फरपुर के पुत्र मोहम्मद नौशाद, दूसरा नागेंद्र कुमार राम ग्राम रतनपुर थाना कमतौल जिला दरभंगा के पुत्र मनोहर कुमार और तीसरा कृष्ण कुमार ठाकुर ग्राम लालपुर सिंहवाड़ा जिला दरभंगा के पुत्र सत्यम कुमार ठाकुर की तलाशी ली गई। तीनों की तलाशी लेने के दौरान मोहम्मद नौशाद के कमर से एक देसी पिस्टल और एक मोबाइल वहीं मनोहर कुमार की पैकेट से 303 बोर का जिंदा कारतूस और एक मोबाइल तथा सत्यम कुमार के पैकेट से चांदी का बुरादा जिसका वजन करीब 100 ग्राम था, बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Police Men's Association News| दरभंगा पुलिस मेंस एसोसिएशन के नई पदाधिकारी...Kanhaiya, Rajesh, Mukesh

पूछताछ के क्रम में
उन्होंने बताया कि कल संध्या में इन तीनों के अलावा चंदन कुमार साह और राजू दोनों ग्राम बुधनगरा थाना नानपुर जिला सीतामढ़ी की ओर से भरवाड़ा बाजार स्थित सोना चांदी की एक दुकान में लूट की योजना बनाई गई थी। यह लोग जब भरवाड़ा बाजार पहुंचे तो पुलिस की गश्ती और चेकिंग करते देख लूट का कार्यक्रम स्थगित कर दिया।

दरभंगा के सिंहवाड़ा में ज्वेलर्स दुकान में लूट की योजना बनाते 3 अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा, जिंदा गोली, मोबाइल, बाइक समेत मुजफ्फरपुर स्वर्ण व्यवसायी से लूटे चांदी भी बरामद
दरभंगा के सिंहवाड़ा में ज्वेलर्स दुकान में लूट की योजना बनाते 3 अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा, जिंदा गोली, मोबाइल, बाइक समेत मुजफ्फरपुर स्वर्ण व्यवसायी से लूटे चांदी भी बरामद

पुलिस से बचने के लिए मोहम्मद नौशाद के किराए के रूम में छुप गए। आज घटना को अंजाम देने के लिए पुनः योजना बना ही रहे थे कि पुलिस की छापामारी हो गई। सभी लोग पकड़े गए।

बरामद चांदी के संबंध में इन अपराधियों ने बताया कि यह 2 दिन पूर्व कटरा थाना क्षेत्र के कटाई बाजार से एक स्वर्ण व्यवसाय जो दुकान बंद कर घर जा रहा था, रास्ते में यह सभी मिलकर पिस्तौल का भय दिखाकर झोला छीन लिए। इसमें लोगों को करीब 500 ग्राम चांदी मिला था।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | डरहार नहर किनारे बांध पर गरीब रहते हैं, डूब गई बच्ची, मौत पर बवाल, शव के साथ सड़क जाम

इन लोगों ने बताया कि करीब 400 ग्राम चांदी को बेच दिया गया। एक सौ ग्राम चांदी का चेन बनाने के लिए यह लोग रख लिए थे। कुछ दिन पूर्व पहसोल बाजार कटरा बाजार में सोना चांदी का दुकानदार जब दुकान बंद कर जा रहे थे तो लूटने का प्रयास किया था परंतु और असफल रहे। वहां पर यह लोग गोली भी चलाए थे। इनलोगों के पास से दो मोटर साइकिल भी बरामद हुआ है। इस संबंध में स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें