सिंहवाड़ा। स्कूलें बंद हैं। पठन-पाठन ठप है। इसका सीधा फायदा शराब के ठेकेदारों ने उठाना शुरू कर दिया है। वैसे, यह सिंहवाड़ा के लिए कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी एक स्कूल में शराबों का जखीरा बरामद हो चुका है। आज फिर शराब भारी मात्रा में बरामद हुआ है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार, इसबार भी मामला सिमरी थाना से ही जुड़ा है। पिछली दफा जब शराब एक स्कूल से बरामद हुई थी तब भी मामला इसी थाना क्षेत्र का था। इसबार मामला जलवार पंचायत का है, जहां गुरुवार को टेंगुआ उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर स्थित डेयरी फार्म के पुराने कमरे से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त कर बड़ी कार्रवाई की है।
सिमरी थानाध्यक्ष हरकिशोर यादव का कहना है, पुलिस अधीक्षक बाबूराम के निर्देश पर टेंगुआ मध्य विद्यालय परिसर स्थित डेयरी फार्म के कमरे की तलाशी ली गई तो वहां से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गईं। पूछताछ के क्रम में किसका शराब है वह पता नही चल पाया है। वही उन्होंने कहा कि जब्त शराब को पिकअप वैन पर लोड कर थाने पर लाकर छानबीन तेज कर दी है।

लॉकडाउन के दौरान बंद स्कूल का फायदा उठाकर शराब तस्करों ने स्कूल परिसर स्थित डेयरी फार्म के कमरे को अवैध शराब का गोदाम बनाकर अपना अपना कारोबार करने लगे।
वही जब इसकी सूचना स्थानीय लोगों की ओर से सिमरी पुलिस को दी गई तो छापेमारी कर 426 लीटर विदेशी शराब को जब्त करते पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। हालांकि, इस दौरान तस्कर पुलिस को देखते ही फरार हो गए। स्थानीय लोगो की माने तो कारोबारी सुनसान जगह होने का फायदा उठाकर यहां से शराब का गोदाम बनाकर सप्लाई करने का काम किया करते थे। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि उन्हें इस बारे कोई जानकारी नहीं है कि ये शराब यहां कैसे आईं।

You must be logged in to post a comment.