
सिंहवाड़ा के रामभजन पासवान (Rambhajan Paswan) की आज हर कोई मिसाल दे रहा है। रामभजन ने मेहनत और लगन से संपूर्ण सिंहवाड़ा का नाम रौशन कर दिया है।
कहते भी हैं, अगर मन से, लगन से, विश्वास से परिश्रम किया जाए तो किसी भी कार्य को अंतिम मुकाम तक पहुंचाया जा सकता है। लगन सच्ची हो तो सफलता आपके कदम पर दस्तक देगी। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है सिंहवाड़ा प्रखंड के भराठी पंचायत अन्तर्गत गौङा निवासी स्व. हजारी पासवान और माता गृहणी चिनिया देवी के सबसे छोटे पुत्र रामभजन पासवान ने। पढ़िए रामभजन की सफलता की यह प्रेरणादायक पूरी कहानी

जानकारी के अनुसार, रामभजन पासवान ने यूजीसी नेट परीक्षा (UCG NET) जेआरएफ एंड असिस्टेंट प्रोफेसर में सफलता हासिल कर अपने माता-पिता, गुरु और समस्त क्षेत्रवासियों को दोहरी खुशी दी (Amazing in UCG NET) है।
रामजभजन ने इतिहास विषय में 89.256 फीसद अंक लाकर पूरे भराठी गांव को गौरवान्वित किया है। इससे पहले सीएम कॉलेज से इतिहास में 2020 में पहले प्रयास में सफलता पर नेशनल फेलोशिप का अवार्ड प्राप्त किया था।
प्रारंभ से ही मेघावी छात्र राम भजन अपने सफलता का श्रेय राजस्थान के प्रख्यात इतिहासकार पप्पू सिंह प्रजापति व अपनी विधवा माता को देती, जिन्होंने शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित कर इस काबिल बनाया है। पांच भाइयों में अकेला शिक्षित राम भजन की सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव, विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा, जदयू अकलियत कमेटी अध्यक्ष सरफराज आलम, पूर्व मुखिया बिमलेश चन्द्र सिंह, शिक्षक रामाशंकर गौतम, नरेश सिंह, जटाशंकर सिंह, चौकीदार गणेश पासवान ने सफलता पर हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है।
You must be logged in to post a comment.