सिंहवाड़ा| सिमरी थाना क्षेत्र के भराठी स्थित भू खंड को बैंक में मॉर्गेज कर ऋण प्राप्त जमीन को फर्जीवाङा कर 46 लाख रुपए में बिक्री करने के आरोपी मनिकौली चकदरगाह निवासी रमीज साबरी को सिमरी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया है।
आरोपी ने जमीन की कीमत एवं बाउंड्री वाल व कमरा निर्माण कराने को लेकर कुल 46 लाख रुपये की ठगी कर ली है। मामले को लेकर सीवान भगवानपुर थानाक्षेत्र के बड़का गांव निवासी डा. एजाज अहमद ने सिमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के चकदरगाह निवासी मो. साबिर व उसके दोनों पुत्र रमीज साबरी व अरशद साबरी को आरोपित किया है।
पुलिस ने आरोपी रमीज साबरी को गूप्त सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि रमीज साबरी इससे पहले भूमि विवाद में फायरिंग कर व रूपये ठगी केआरोप में दो बार जेल जाने के बाद जमानत पर हैं।
जिले के विभिन्न थानों में अबतक 13 केस दर्ज हैं। इधर शुक्रवार को अंकित कांड में चिकित्सक ने आरोप लगाया है कि पटना में उनका अस्पताल है। 23 अगस्त 2022 को भराठी मौजा में मैने दो कट्ठा जमीन मो. साबिर व अरशद साबरी से निबंधित केबाला के माध्यम से खरीदा था।
बाद में पता चला कि जो जमीन उनको दिखाई गई थी उसके बदले आरोपित ने दूसरी जमीन को निबंधित केबाला के माध्यम से फर्जीवाङा कर उनके हाथ बेचा है।
जबकि उक्त जमीन पर पीएनबी बैंक से 42 लाख 61 हजार 704 रुपये का लोन 2017 में लिया गया था। जिसका नोटिस भी उक्त भूखंड पर चस्पा बैंक के अधिकारी ने की है।जबकि जमीन को बेचते समय उक्त आरोपियों ने भूखंड को निर्विवाद बताया था। जमीन की तय कीमत 16 लाख रुपये आरोपियों को भुगतान के बाद निबंधन कराने में एक लाख 63 हजार रुपये खर्च हुआ था।
उक्त जमीन पर चहारदीवारी एवं मिट्टी भराई कार्य के लिए आरोपियों ने 30 लाख रुपये अलग से लेकर कुल 46 लाख रुपये की ठगी कर ली। जिसके कारण उनका निबंधन शुल्क बेकार चला गया। इस बीच वह रुपए लौटाने के लिए बार बार आरोपियों से गुहार लगाते रहे। लेकिन आरोपी टालमटोल कर तरह तरह की धमकी देते रहे।
16 अक्तूबर को पीड़ित आरोपी के घर चक दरगाह पहुंचा तो रमीज साबरी ने हंगामा शुरू कर दिया। बाद में उसने कहा कि पटना चलो वहीं आकर आपका रुपया वापस देते हैं। जिसके बाद पीड़ित पटना वापस चला गया। उसके बाद रमीज साबरी पटना पहुंचा तथा उसने कहा कि मेरा आदमी सीवान में है आपका पैसा वहीं मिलेगा। चिकित्सक जब सीवान पहुंचा तो रमीज साबरी उनसे मिलने नही आया।
अगले दिन रमीज के घरवालों ने डाक्टर को कॉल कर कहा कि मेरा बेटा सीवान गया लेकिन अबतक नही लौटा है। तुमलोगों को झूठा मुकदमा में फंसा देंगे। मामले की गंभीरता को देखकर चिकित्सक ने सिमरी पुलिस को घटना से अवगत कराने के बाद तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया।
थानाध्यक्ष शमशाद अहमद खान ने बताया कि रमीज साबरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।केस का जांच पड़ताल एसआई कंचन कुमारी को सौंपकर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।