दरभंगा, जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भपुरा गांव से श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर निकाली गई शोभा यात्रा पर दो पक्षो के बीच विवाद में शोभा यात्रा पर पथराव किया गया है।
Darbhanga News: पथराव में चार बाइक क्षतिग्रस्त
इस पथराव में चार बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है वही मौके पर पहुँची सिंहवाड़ा थाना की पुलिस ने मामले को शांत कराया।
Darbhanga News: श्रीराम शोभा यात्रा के नारेबाजी के बीच शुरू हुआ पथराव
बतादें की श्रीराम शोभा यात्रा नारेबाजी करते हुए भ्रमण कर रही थी इस बीच कुछ लोगों ने शोभा यात्रा पर पथराव करना शुरू कर दिया।
Darbhanga News: उपद्रवियों की पहचान में जुटी पुलिस
जिसमे कई लोगों के चोटिल होने की खबर है। फिलहाल स्थानीय पुलिस उपद्रवियों की पहचान करने में जुट गई है।
Darbhanga News: मौके पर पहुंचे सिटी एसपी सागर कुमार
घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी सागर कुमार ने घटनास्थल जाकर स्थिति का जायजा ले रहे है।
दोनो पक्षों के बीच शांति बहाल करने की कोशिश की जा रही है।
Darbhanga News: सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया-
घटना की सूचना मिलते भारी संख्या में पुलिस बल को इलाके में तैनात कर दिया गया है। सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के सम्बंध में जांच की जा रही है।
फिलहाल उपद्रवियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
Darbhanga News: देशज टाइम्स आपको बताना चाहता है…
इससे पहले देशज टाइम्स आपको बता दें, आज होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समरोह को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में हैं। रविवार को सिंहवाड़ा थाना परिसर में थानाध्यक्ष शैलेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई थी। बैठक में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग शामिल हुए थे।
Darbhanga News: थानाध्यक्ष शैलेश कर चुके थे अपील मगर,…
थानाध्यक्ष ने सभी से अपील करते हुए कहा था कि सामाजिक सौहार्द बनाए रखते हुए हर्षोल्लास के साथ समारोह मनाएं।
झांकी एवं अन्य आयोजन में प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करें। मगर आज हालात बिगड़ गए, उन्होंने अपील करते हुए कहा था कि शांतिपूर्ण माहौल में उत्सव को मनाएं, जिससे किसी की भावना आहत नहीं हो।
Darbhanga News: लेकिन उपद्रवियों ने एक ना मानी
लेकिन उपद्रवियों ने प्रशासन की एक ना मानी और भाईचारा बिगड़ने को आतुर हो गए।