सिंहवाड़ा पीएचसी (Singhwara PHC) से एक बड़ी और शर्मनाक तस्वीर सामने आ रही है। यहां पीएचसी के एक कोने में स्वस्थ भारत का मजाक बना दिया गया है। (Deshaj Times’s Report) कोने में दर्जनों की संख्या में कोविड-19 जांच किट कचरे में फेंक दिया गया है।
स्वास्थ्य केंद्र के शौचालय के बगल में यह कोविड-19 जांच किट करीब 19 से अधिक की संख्या में है। (Deshaj Times’s Report) इन सभी किट का एक्सपायरी डेट वर्ष 22 है और तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कैसे रैपर से किट बाहर निकल रहा है।
जो तस्वीर हम दिखा रहे हैं उसमें साफ है कि सिंहवाड़ा पीएच के पुराने भवन के पास यह कोरोना कोविड-19 जांच किट यूं हीं कचरे में फेंक दिया गया है।
एक तरफ जिला प्रशासन का फरमान आता है कि कोरोना जांच में कहीं कोई कसर ना छूटे। (Singhwara PHC) शत-प्रतिशत लोगों की जांच हो। (Deshaj Times’s Report) मगर यहां तो मामला ही उल्टा पड़ा है।
यहां देखें VIDEO
[su_youtube url=”https://youtu.be/iUIZHv9jKPg”]
एक तरफ कोरोना का टीका लगाने के लिए लोगों की मार पड़ रही है। (Singhwara PHC) हर पीएचसी और अन्य कोविड सेंटरों में कोरोना का टीका लगाने के लिए लोगों की सुबह से ही भीड़ जुटती है और बाद में पता चलता है कि दवा ही खत्म हो गई लेकिन यहां यह कैसी व्यवस्था है।

सिंहवाड़ा पीएचसी में कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग लड़ने की बजाए देशहित की बजाए यहां संजीवनी और जांच की व्यवस्था को को कचरे में डाल दिया गया है। (Deshaj Times’s Report) देखिए पूरी तस्वीर सिर्फ देशज टाइम्स पर।
मौके पर युवा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीएचसी के शौचालय कूड़े और कचरों के बीच मौत और जिंदगी को नापने वाला कोरोना जांच किट यूं ही फेंका हुआ है।
यहां देखें VIDEO
[su_youtube url=”https://youtu.be/iUIZHv9jKPg”]
यह वीडियो भी इन्हीं दोनों ने देशज टाइम्स को भेजा है। इसमें अस्पतालसे जुड़े लोग भी वीडियो में साफ देखे और सुने जा सकते हैं वो भी बिना मास्क के….।
यहां देखें VIDEO
[su_youtube url=”https://youtu.be/iUIZHv9jKPg”]
देशज टाइम्स इस वीडियो की पुष्टि और पूरी खबर की प्रमाणिकता नहीं करता है। यह स्थानीय लोगों की आवाज है जिसकी जांच हर स्तर हो। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसकी पुष्टि देशज टाइम्स नहीं करता। मगर, यह भी आशंका है कि स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से कचरा स्थल से किट हटाकर पूरे मामले की लीपापोती की कोशिश भी हो सकती है इसकी आशंका देशज टाइम्स में खबर प्रकाशित होने की खबर फैलते ही हरकत में आया दिख रहा है।





You must be logged in to post a comment.