मई,18,2024
spot_img

कह रहा सिंहवाड़ा हमें वापस चाहिए अगवा रमण, फूटेगा लावा, पूछ रहे लोग किस काम की पुलिस

spot_img
spot_img
spot_img

कह रहा सिंहवाड़ा हमें वापस चाहिए अगवा रमण, फूटेगा लावा, पूछ रहे लोग किस काम की पुलिसकह रहा सिंहवाड़ा हमें वापस चाहिए अगवा रमण, फूटेगा लावा, पूछ रहे लोग किस काम की पुलिस

सिंहवाड़ा, देशज न्यूज(Deshaj News)। सिंहवाड़ा उत्तरी पंचायत निवासी व प्रतिष्ठित दवा व्यवसायी विष्णुदेव भारती के छोटे बेटे व पूजा बाइक एजेंसी के प्रोपराइटर व स्वर्ण कारोबारी सैंतीस वर्षीय रमन कुमार ठाकुर ऊर्फ चुन्ना का पिछले साठ घंटे से अधिक समय से कोई अता-पता नहीं है। चुन्नू का अपहरण सोमवार की शाम करीब पांच बजे कर लिया गया था। इसके बाद से लगातार आम लोगों, व्यवसायियों व प्रबुद्ध वर्ग के टारगेट पर सिंहवाड़ा पुलिस की सुस्त व लापरवाह छवि ही है।

यह भी पढ़िए…सिंहवाड़ा के प्रतिष्ठित दवा व्यवसायी विष्णुदेव भारती के पुत्र रमण कुमार का अपहरण

पुलिस की सुस्ती से जांच में देरी व परिजनों की पीड़ा को खुद को पब्लिक-पुलिस समन्यवय की छवि साधने वाली पुलिस कतई समझ नहीं सकी। हालांकि बाद में, (Darbhanga) के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) बाबू राम, प्रशिक्षु आइपीएस (IPS) सैय्यद इमरान मसूद व बेनीपुर एसडीपीओ उमेश्वर प्रसाद, समेत पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी तो थोड़ी राहत इस वजह से हुई, चलो तहकीकात तो शुरू हुई लेकिन सिंहवाड़ा पुलिस की लापरवाही के खिलाफ लोग अब भी उबल रहे।

जानकारी यह है, स्वर्ण व्यवसायी संघ, युवा भाजपा मोर्चा, लोजपा समेत आम व्यवसायी गुरुवार को सड़कों पर उतर सकते हैं। इधर, सूत्रों के मुताबिक, दरभंगा पुलिस लगातार दबिश बनाए हुए है। संभवत: मुजफ्फरपुर से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर बीती रात कड़ी पूछताछ की गई है, लेकिन चुन्नू का अभी तक कोई पता नहीं है। उसका मोबाइल लगातार स्वीच ऑफ ही आ रहा है।

यह भी पढ़ें:  Jale News|Darbhanga News| शंकर चौक पर पोल बना आग का शोला, फैली भीषण आग, ऊंची लपटें देखकर बिजलीकर्मियों का दिमाग फ्यूज, जाले नगर परिषद के घरों में रौशनी खाक

परिजनों का है बुरा हाल, रोते बीत रही रात

चुन्नू के परिजन रो रहे हैं। घर में किसी ने अपहरण की घटना के बाद खाना नहीं खाया है। परिजनों का कहना है, अगर पुलिस तत्काल कार्रवाई करती तो उसकी बरामदी अब तक हो गई होती। चुन्नू के दो बेटे, तेरह वर्षीय बड़ा बेटा सोनू जो नौवीं का छात्र व छोटा दस वर्षीय छठी क्लास के छात्र राज अपने पिता के लौटने का लगातार इंतजार कर रहा है। पत्नी रचना देवी ने खाना छोड़ दिया है। वहीं, पिता विष्णुदेव भारती लगातार पुलिस व आम लोगों से अपने पुत्र की सकुशल रिहाई की प्रार्थना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | CSP में अहले घुसे अपराधी, पिस्टल दिखाया, झोला में पांच लाख कैश भरा, निकले, दो अंतरजिला अपराधियो को रंगेहाथ ग्रामीणों ने दबोचा, दो फरार

  हर आंख में है आक्रोश, हर शब्द में है आग

लोग बेहद नाराज हैं। परिजन व क्षेत्र के व्यवसायी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। लहेरियासराय स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष रामबाबू साह, दरभंगा के ध्रुवनारायण ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष विरेंद्र ठाकुर, सिमरी के अध्यक्ष बैजू ठाकुर, संजय ठाकुर, सिंहवाड़ा उत्तरी के चंदेश्वर ठाकुर, भरवाड़ा के शंभु ठाकुर, जाले के कैलाश ठाकुर, सूरज ठाकुर, पकटोला के सुबोध ठाकुर, राढ़ी के मनोज ठाकुर ने एसएसपी बाबू राम से तत्काल उसकी सकुशल रिहाई की मांग की है। कहा है, पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द इस कांड का उद्भेदन कर अपहृत हुए चुन्ना को सकुशल बरामद करे। अल्टीमेटम यह, व्यवसायी अपने प्रतिष्ठान को बंद कर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

दलों में है नाराजगी, जल्द फूटेगा लावा

भाजपा युवा मोर्चा, लोजपा व अन्य राजनीतिक दलों ने अपहरण में पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए जल्द आंदोलन की घमकी दी है। भाजयुमो के सत्यम गोपाल, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश झा ने देशज टाइम्स को बताया, अगर चौबीस घंटे के भीतर चुन्नू की बरामदगी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Benipur News| तरौनी के जविप्र डीलर Suspended... या Acquitted? बड़ा Confusion है भाई...!

व्यवसायी भी रखेंगे विरोध में शटर डाउन

सिंहवाड़ा के समस्त व्यवसायी विरोध में प्रतिष्ठान बंद रखने की धमकी दी है। व्यवसायियों का कहना है, पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से नहीं ले रही। वहीं, पूरे प्रखंड में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है। पुलिस किसी की सुनती नहीं। ऐसे में, जल्द ही संपूर्ण बाजार को बंद रख प्रदर्शन किया जाएगा।

सिंहवाड़ा साइबर सेनानी मंच पर प्रशासन की ऐसी की तैसी

सिंहवाड़ा थाना की ओर से बनाए गए व्हाटएप ग्रुप पर स्थानीय पुलिस प्रशासन की जमकर किरकिरी हो रही है। हर वर्ग के लोग पुलिस को शर्म से डूब मरने की बात कर रहे हैं। इसमें अधिवक्ताओं से लेकर जनप्रतिनिधि व आम प्रबुद्ध लोग शामिल हैं।कह रहा सिंहवाड़ा हमें वापस चाहिए अगवा रमण, फूटेगा लावा, पूछ रहे लोग किस काम की पुलिसकह रहा सिंहवाड़ा हमें वापस चाहिए अगवा रमण, फूटेगा लावा, पूछ रहे लोग किस काम की पुलिस

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें