मई,4,2024
spot_img

कंसी हड़ताली चौक पर उग्र सीपीएम समर्थकों का प्रदर्शन, लूट-खसोट-भ्रष्टाचार के खिलाफ शंखनाद

spot_img
spot_img
spot_img

सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो।  दरभंगा मुजफ्फरपुर एनएच 57 के कंसी हड़ताली चौक मंगलवार को लाल झंडों से पट गया। सीपीएम समर्थकों से पूरा चौक पट गया और नारों के बीच कंसी के विद्यालयों में छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने, पोशाक की राशि का वितरण नहीं होने को लेकर स्थानीय प्रशासन व सरकार के खिलाफ प्रदर्शनकारी उग्र हो उठे।

जानकारी के अनुसार, कंसी शाखा कमेटी की ओर से फिलहाल दो दिनों से यहां बेमियादी धरना चल रहा है। इसी के तहत दूसरे दिन प्रदर्शन करते सीपीएम समर्थकों ने विरोध जताते दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच 57 के कंसी हड़ताली चौक (kansi hartali chouck par ugra pardarshan) पर जमकर भड़ास निकाला। बाद में  मौके पर सभा हुई। सभा की अध्यक्षता विनोद साहू व संचालन सुजीत कुमार झा ने करते हुए  केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों पर जमकर प्रहार किया।

वहीं, खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला मंत्री दिलीप भगत ने कहा, कंसी के विद्यालयों में पठन-पाठन चौपट चल ही रहा है यहां तक छात्रों को छात्रवृत्ति व पोशाक की राशि से भी वंचित कर दिया गया है। (kansi hartali chouck par ugra pardarshan) इस राशि का वितरण नहीं होने से छात्र व अभिभावक परेशान हैं इसको देखने वाला कोई नहीं है।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News| आग से बौराईं औराई...Serial Cylinder Blast, 24 घर राख, 20 लाख की संपत्ति स्वाहा

आंगनबाड़ी केंद्रों पर कोरोना महामारी से निबटने के लिए शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दूध व गुड़ का जो वितरण किया गया है उसमें जमकर धांधली हुई है। (kansi hartali chouck par ugra pardarshan) मालगुजारी रसीद कटवाने व दाखिल-खारिज में लूट मची है। आम इंसान करे भी क्या करे जब प्रधानमंत्री आवास व शौचालय निर्माण में रिश्वतखोरी चरम पर है।

सीपीएम जिला सचिव अविनाश  कुमार ठाकुर मंटू ने कहा, कंसी आपदा प्रबंधन हेलीपैड को पंचायत के मुखिया घर नुमा बना दिए हैं। जबकि हेलीपैड को ग्राम पंचायत को छूना तक नहीं है। उसपर पंचायत का लाखों रुपया खर्च करना अपराध है। बाढ़-सुखाड़ व प्राकृतिक आपदा-विपदा के वक्त आकाश मार्ग से राहत सामग्री के लिए हेलीपैड का निर्माण हुआ था।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| भट्ठी में सुलगी शहनाईं | मामा की शादी में आए 5 नौनिहाल भांजे झुलसे गैस की भट्ठी में...

पेंशनर एसोसिएशन जिला सचिव नरेंद्र मंडल ने (kansi hartali chouck par ugra pardarshan) सरकार पर जमकर निशाना साधते कहा, कोरोना में सरकार प्रत्येक 60 वर्ष पूरा करने वाले वृद्ध को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दे। पेंशनधारियों को छह महीनें का अग्रिम भुगतान हो। प्रति व्यक्ति प्रति महीना मुफ्त में दस किलो आनाज आपूर्ति करें।

यह भी पढ़ें:  Bihar Land News| बिहार में सबसे बड़ा फैसला, जमीन की दाखिल-खारिज में देरी करने वाले अधिकारी सीधे नपेंगे, Letter To All DM

मौजूद नेताओं ने फैसला किया, नौ जुलाई को धरना करेंगे वहीं जिला प्रशासन का पुतला दहन किया जाएगा। सभा को ललन ठाकुर, उप मुखिया रामविलास महतो, मो. गुलाब, संजीव झा, वीरेंद्र झा, राजकुमारी देवी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित किया।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें