मई,12,2024
spot_img

NRC: सिंहवाड़ा के भरवाड़ा में सड़कों पर आगजनी, जाम, राजो, शंकरपुर, बुढ़ियावन तक मार्च

spot_img
spot_img
spot_img
  • NRC: सिंहवाड़ा के भरवाड़ा में सड़कों पर आगजनी, जाम, राजो, शंकरपुर, बुढ़ियावन तक मार्च
    NRC: सिंहवाड़ा के भरवाड़ा में सड़कों पर आगजनी, जाम, राजो, शंकरपुर, बुढ़ियावन तक मार्च

     

  • मुख्य बातें
  • भरवाड़ा में NRC के खिलाफ 4 घंटे सड़कों पर जली आग
  •  जगह-जगह जाम, यातायात ठप
  • राजद समर्थकों का जमकर प्रदर्शन
  • बांस-बल्ला व टायर जलाया
  • केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी, प्रतिवाद मार्च

सिंहवाड़ा, देशज न्यूज। एनआरसी व सीएए के खिलाफ सिंहवाड़ा के भरवाड़ा में लोग उबल पड़े। सड़कों पर उतरे। टायर जलाई। यातायात ठप किया और जमकर केंद्र सरकार की भर्त्सना करते हुए नारेबाजी की। कहा, मोदी-शाह की सरकार जल्द काला कानून वापस ले इसे देश पर मत थोपे।

भारत बंद के समर्थन में राष्ट्रीय जनता दल समर्थकों के प्रदर्शन से भरवाड़ा से केंद्र को एकदम साफ संदेश गया, अब सिंहवाड़ा की जनता एनआरसी को कतई सहन नहीं करेगी। मंगलवार को अतरबेल-जाले पथ को भरवाड़ा रजा चौक पर जाम करते राजद समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर गुस्सा उतारा।

NRC: सिंहवाड़ा के भरवाड़ा में सड़कों पर आगजनी, जाम, राजो, शंकरपुर, बुढ़ियावन तक मार्च
NRC: सिंहवाड़ा के भरवाड़ा में सड़कों पर आगजनी, जाम, राजो, शंकरपुर, बुढ़ियावन तक मार्च

देशज टाइम्स के अनुसार, युवा राजद जिला उपाध्यक्ष मो.ज्याउद्दीन नसीम खान,अब्दूल रहमान, विधायक प्रत्याशी फिरोज आलम, शहाबुद्दीन के नेतृत्व में बांस-बल्ले के सहारे टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दिया। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चार घंटों तक यातायात को बाधित कर दिया।

वक्ताओं ने देशज टाइम्स को बताया, कहा, इमारत-ए-शरिया के आह्वान पर एनआरसी के खिलाफ प्रतिवाद मार्च के माध्यम से भाजपा सरकार को चेतावनी देना चाहते हैं। साफ सुन ले मोदी शाह की यह सरकार, एनआरसी व सीएए जनता पर थोपा गया काला कानून है।जनहित में इसे वापस नहीं लिया तो आंदोलन का स्वरूप बदल जाएगा। इसकी धार और तेज होगी।

समर्थकों ने तिरंगा लेकर राजो, शंकरपुर, बुढ़िया वन, भरवाडा तक प्रतिवाद मार्च भी निकाला। इस दौरान सड़क पर दो व चार पहिया वाहनों की कतार लगी रही। मौके पंचायत समिति सदस्य शबाना खातून, प्रवेज आलम, मो.मुश्ताक, प्रवीण यादव, चंदेश्वर यादव, मीर अरमान सहित अन्य सैकड़ों राजद समर्थक व कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की थोपी काला कानून को जल्द वापस लेने की मांग दोहराई।

NRC: सिंहवाड़ा के भरवाड़ा में सड़कों पर आगजनी, जाम, राजो, शंकरपुर, बुढ़ियावन तक मार्चNRC: सिंहवाड़ा के भरवाड़ा में सड़कों पर आगजनी, जाम, राजो, शंकरपुर, बुढ़ियावन तक मार्च

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Singhwara News| सिंहवाड़ा में बेल तोड़ने के दौरान नाचीं करंट, Simri के Mohan Sah की मौत

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें