मई,12,2024
spot_img

सिंहवाड़ा लोजपा में बगावत, प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश झा का इस्तीफा, कहा मैं उपेक्षित, आहत हूं

spot_img
spot_img
spot_img
सिंहवाड़ा लोजपा में बगावत, प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश झा का इस्तीफा, कहा मैं उपेक्षित, आहत हूं
सिंहवाड़ा लोजपा में बगावत, प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश झा का इस्तीफा, कहा मैं उपेक्षित, आहत हूं

सिंहवाड़ा, देशज न्यूज। सिंहवाड़ा लोजपा में बगावत शुरू हो गई है। सिंहवाड़ा व जाले में प्रदेश कमेटी गठन के साथ ही पार्टी को सबसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। पार्टी के स्थानीय कद्दावर नेता व सिंहवाड़ा प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश झा ने सिंहवाड़ा लोजपा प्रखड अध्यक्ष पद से इस्तीफा सौंप दिया है।

देशज टाइम्स को सिंहवाड़ा प्रखंड अध्यक्ष श्री झा ने बताया, पार्टी हित में कार्य करना अब संभव नहीं रहा। उन्होंने पार्टी के प्रदेश स्तरीय शीर्ष नेतृत्व समेत दरभंगा जिला के वरिष्ठ नेताओं पर उपेक्षा व अपमानित करने की बात कहते अपने पद से इस्तीफा सौंपा है।

देशज टाइम्स के अनुसार, प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश झा ने दरभंगा जिला अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपते हुए संगठन पर उपेक्षा करने, धरातल पर कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं को तरजीह नहीं देने की बात कही है। देशज टाइम्स से कहा, मेरी लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान पर पूरी आस्था है। मगर, स्थानीय व प्रदेश स्तर पर पार्टी को सही दिशा में ले जाने की वजाए संगठन को छिन्न-भिन्न करने की साजिश रची जा रही है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News: लौकही पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वाहन जांच के दौरान देसी कट्टा, मोबाइल समेत बाइक जप्त, युवक मौके से फरार, छापेमारी में जुटी पुलिस

सिंहवाड़ा लोजपा में बगावत, प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश झा का इस्तीफा, कहा मैं उपेक्षित, आहत हूं
श्री झा ने देशज टाइम्स को बताया, पिछले कई वर्षों से लोजपा जुड़ा हूं। सिंहवाड़ा प्रखंड का अध्यक्ष पद संभाल रहा हूं। मगर, सिंहवाड़ा व जाले के प्रदेश कमेटी में भेदभाव की गई है। देशज टाइम्स के अनुसार, प्रदेश कमेटी में उन्हें स्थान नहीं देकर यहां की जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है।

उन्होंने देशज टाइम्स को बताया, कमेटी में खुद का नाम नहीं देखकर दंग हूं। इसकी चहुंओर आलोचना हो रही है। स्थानीय कार्यकर्ता इसके खिलाफ मुखर हैं। ऐसे में, उन्होंने देशज टाइम्स को इस्तीफे की प्रति भेजते हुए बताया, खुद को अपमानित नहीं देख सकता। समर्पित कार्यकर्ता, समर्थ अध्यक्ष रहा हूं। मगर, अब पार्टी इस लोजपा में हमारी कोई जगह नहीं बनती। मैं इस्तीफा दे रहा हूं।

यह भी पढ़ें:  Bihar News |13 मई के चुनाव से पहले मिला हथियारों का जखीरा@मोडीफाई

देशज टाइम्स को भेजे इस्तीफे की कॉपी में यह जिलाध्यक्ष गगन कुमार झा को प्रेषित है। इसमें श्री झा ने आशा व्यक्त की है, इस्तीफा भेज रहा हूं। स्वीकार करें। सिंहवाड़ा लोजपा में बगावत, प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश झा का इस्तीफा, कहा मैं उपेक्षित, आहत हूंसिंहवाड़ा लोजपा में बगावत, प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश झा का इस्तीफा, कहा मैं उपेक्षित, आहत हूं

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें