सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। स्थानीय व राज्य के बाहर से आए लोगों को अलग-अलग हिस्सों में रखने के दरभंगा जिला प्रशासन के फैसले के बाद राज्य के बाहर से लौटे लोगों को मेडिकल चेकअप के बाद पंचायत में क्वारंटाइन किया जा रहा है। इस क्वारंटाइन अवधि में भोजन, पानी,दवा समेत अन्य आवश्यक चीजें उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
ऐसे लोगों को चौदह दिनों तक क्वारंटाइन में रहने के बाद अपने-अपने घर भेजा जाएगा। वहीं, दूसरे शहरों से गांव लौटे लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। वहीं, पंचायत में माइकिंग जागरूक कर सरकारी भवन में ठहराव की व्यवस्था की गई है।
वहीं, प्रवासी लोगों के घर वापसी से गांव के लोगों में भय है। उन्हें कोरोना संक्रमण फैलने की चिंता सता रही है। ग्रामीण घरों से बाहर नहीं निकलें, इसको लेकर स्वजन व जनप्रतिनिधि आम लोगों को लॉक डाउन का पालन करने की अपील करते उन्हें फायदे समझा रहें हैं। पुलिस प्रशासन सायरन के साथ लगातार गांवों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। बीडीओ सिद्धार्थ कुमार व सीओ सुशील कुमार उपाध्याय ने गांव में ही मेडिकल टीम भेज प्रवासियों को समझाने व उनके स्वास्थ्य की जांच कराने का निर्देश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ.प्रेमचंद्र प्रसाद को दिए हैं।
चिकित्सक डॉ. प्रसाद ने देशज टाइम्स को बताया, गांव से हमलोगों को सूचना मिल रही है, वहां पहुंचकर बाहर से लौट लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दे रहे हैं। प्रवासी लोगों के स्वजनों को भी सचेत किया जा रहा है। ऐसे में, लोगों को कहा गया है, अपने बेटे, पति या अन्य सदस्यों को एक कमरे में रखें। अलग बिछावन, मच्छरदानी व खाने के बर्तन चौहद दिनों तक उपलब्ध करा दें। आसपास के लोग भी ध्यान रखें, वे घर से बाहर न निकलें।
उधर, मुखिया विश्वनाथ पासवान,शबाना अमजद, मगफेरत प्रवीण, परशुराम यादव, लतीफुर रहमान, ममता देवी सुधीर कांत मिश्र, मोहन सहनी, फैजान अहमद ने अपने-अपने पंचायतों में माइकिंग के माध्यम से आम लोगों को लॉक डाउन के लिए जागरूक कर आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका आशा को बाहर से आने वालों की सूची बनाने का निर्देश दिया है।
पूर्व मुखिया अमजद अब्बास ने देशज टाइम्स को बताया, बस्तवाड़ा के बीएमसी मकतब व माधोपुर मध्य विद्यालय परिसर को क्वारंटाइन रूम के लिए चयनित कर चौदह दिनों के लिए ठहराव की व्यवस्था की गई है। सिमरी मध्य विद्यालय परिसर के चार कमरों में रखरखाव के साथ जरनेरटर की व्यवस्था पंचायत की ओर से की गई है। भराठी पंचायत में कुंवरपट्टी गौड़ा व मनिहास स्कूल हरपुर पंचायत में बलहा सबौल स्कूल को चयनित किया गया है।